अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को आयरलैंड और अफगानिस्तान को टेस्ट टीमों का दर्जा दे दिया है। ये दोनों टीमें अब आईसीसी की पूर्ण सदस्य बन गई हैं और अब ये क्रमश: 11वें और 12वीं टेस्ट टीमें होंगी।
आईसीसी ने यहां आयोजित फुल काउंलिस मीटिंग में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया।
आईसीसी की मेंम्बर कमिटि ने इन दो टीमों को पूर्ण टेस्ट टीम का दर्जा दिए जाने की वकालत की थी।
बांग्लादेश को 10 साल पहले टेस्ट खेलने का दर्जा मिला था। बता दें कि अफगानिस्तान और आयरलैंड, दोनों ही देशों ने बीते कुछ समय में अच्छा खेल दिखाया है। आयरलैंड क्रिकेट ने 2012 में कहा था कि 2020 तक वो टेस्ट खेलने का दर्जा प्राप्त करना चाहता है।
वहीं, अफगानिस्तान ने बीते कुछ समय में शानदार खेल दिखाया है। टेस्ट खेलने वाली 10 टीमें इस प्रकार हैं। भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे।
2006 से 2011 के बीच खराब प्रदर्शन के कारण जिम्बाब्वे की टेस्ट मैच खेलने की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। हालांकि अगस्त 2011 में फिर से उसे टेस्ट मैच खेलने की सदस्यता मिल गई थी।
सुनील गावस्कर हुए नाराज, कहा- कुंबले से है परेशानी तो चले जाएं टीम से बाहर
Source : IANS