काबुल के हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से दोहा के लिए रवाना होने वाले अमेरिकी सैन्य विमान से चिपके रहने के कारण मारे गए लोगों में एक 19 वर्षीय अफगान फुटबॉलर जकी अनवारी भी शामिल था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के दोहा में उतरने पर अफगान फुटबालर के अवशेष विमान के व्हील वेल में मिले थे।
फ्रांस24 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनवारी उन लोगों में से एक था, जिन्होंने अफगानिस्तान छोड़ने की बेताबी में रनवे पर पहुंच गया था और फिर अमेरिकी सैन्य विमान के डैनों पर सवार हो गए थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जकी हाई स्कूल का छात्र था और देश की राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल टीम का सदस्य था।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, जकी अमेरिकी इवैकुएशन विमान के लैंडिंग गियर में फंस गया था।
रिपोर्ट में दावा किया गया है, कतर पहुंचने पर अनवारी के अवशेष अमेरिकी सी-17 ट्रांसपोर्ट जेट के व्हील वेल में पाए गए थे। उनकी फुटबॉल टीम खोरोसान लायंस ने बताया कि वह यूएस सी-17 ट्रांसपोर्ट के किनारे से चिपके हुए किशोरों में शामिल थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS