Advertisment

अमेरिकी सैन्य विमान से लटके अफगान फुटबॉलर अनवारी की मौत

अमेरिकी सैन्य विमान से लटके अफगान फुटबॉलर अनवारी की मौत

author-image
IANS
New Update
Afghan footballer

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

काबुल के हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से दोहा के लिए रवाना होने वाले अमेरिकी सैन्य विमान से चिपके रहने के कारण मारे गए लोगों में एक 19 वर्षीय अफगान फुटबॉलर जकी अनवारी भी शामिल था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के दोहा में उतरने पर अफगान फुटबालर के अवशेष विमान के व्हील वेल में मिले थे।

फ्रांस24 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनवारी उन लोगों में से एक था, जिन्होंने अफगानिस्तान छोड़ने की बेताबी में रनवे पर पहुंच गया था और फिर अमेरिकी सैन्य विमान के डैनों पर सवार हो गए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जकी हाई स्कूल का छात्र था और देश की राष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल टीम का सदस्य था।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, जकी अमेरिकी इवैकुएशन विमान के लैंडिंग गियर में फंस गया था।

रिपोर्ट में दावा किया गया है, कतर पहुंचने पर अनवारी के अवशेष अमेरिकी सी-17 ट्रांसपोर्ट जेट के व्हील वेल में पाए गए थे। उनकी फुटबॉल टीम खोरोसान लायंस ने बताया कि वह यूएस सी-17 ट्रांसपोर्ट के किनारे से चिपके हुए किशोरों में शामिल थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment