AFG vs WI: जावेद अहमदी ने बताई हार की मुख्य वजह, बोले- गलतियों से सीख लेकर करेंगे जोरदार वापसी

पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
AFG vs WI: जावेद अहमदी ने बताई हार की मुख्य वजह, बोले- गलतियों से सीख लेकर करेंगे जोरदार वापसी

इकराम अली खिल( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाज जावेद अहमदी का कहना है बुधवार को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रंखला के पहले मैच में उनकी टीम से कम से कम 40 रन कम बनाये, जिसकी वजह से उसे शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. वेस्‍टइंडीज के हाथों सात विकेट की पराजय के बाद अहमदी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने करीब 40 रन कम बनाये, नहीं तो मैच का परिणाम भिन्न हो सकता था.’’

Advertisment

ये भी पढ़ें- प्यार के खातिर लड़के ने गर्लफ्रेंड के पिता को डोनेट कर दी किडनी, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

उन्‍होंने यह भी कहा कि इकराम अली खिल का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्‍वाइंट था. अलीखिल और रहमत शाह बहुत अच्‍छा खेल रहे थे, तभी अचानक अली खिल रन आउट हो गये. इससे अफगानिस्‍तान की उम्‍मीदों को करारा झटका लगा. अहमदी ने कहा, ‘‘सीरीज में बचे दो मैचों में हम इन गलतियों से सीखकर दमदार वापसी करेंगे.’’

Source : Bhasha

Ikram Ali Khil javed ahmedi afghanistan west indies oneday series Afghanistan Vs West Indies afghanistan vs west indies series ODI series
      
Advertisment