/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/07/ikramalikhil-icc-100.jpeg)
इकराम अली खिल( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)
अफगानिस्तान के बल्लेबाज जावेद अहमदी का कहना है बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रंखला के पहले मैच में उनकी टीम से कम से कम 40 रन कम बनाये, जिसकी वजह से उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज के हाथों सात विकेट की पराजय के बाद अहमदी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने करीब 40 रन कम बनाये, नहीं तो मैच का परिणाम भिन्न हो सकता था.’’
Afghanistan are 179/6 heading into the last 10 overs against West Indies!
Rahmat Shah and Ikram Alikhil made half-centuries, while Jason Holder has completed sensational figures of 2/21 from 10 overs 🔥
What will the hosts end on?#AFGvWI 👇https://t.co/Lh3MmRH3d0pic.twitter.com/VYleRdp7dW
— ICC (@ICC) November 6, 2019
ये भी पढ़ें- प्यार के खातिर लड़के ने गर्लफ्रेंड के पिता को डोनेट कर दी किडनी, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग
It's a win for West Indies!
An ODI career-best 94 from Roston Chase guides them to victory over Afghanistan by seven wickets 👏 👏 pic.twitter.com/aJxa0hWJMW
— ICC (@ICC) November 6, 2019
उन्होंने यह भी कहा कि इकराम अली खिल का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट था. अलीखिल और रहमत शाह बहुत अच्छा खेल रहे थे, तभी अचानक अली खिल रन आउट हो गये. इससे अफगानिस्तान की उम्मीदों को करारा झटका लगा. अहमदी ने कहा, ‘‘सीरीज में बचे दो मैचों में हम इन गलतियों से सीखकर दमदार वापसी करेंगे.’’
Source : Bhasha