US: राष्ट्रपति ट्रंप की बड़ी जीत, 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर
Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की याचिका खारिज की
'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत का दबदबा, पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाया 587 रन, इंग्लैंड ने 25 पर गंवाया 3 विकेट
IND vs ENG: बर्मिंघम में 587 रन है भारत की जीत की गारंटी, यहां 500 से ज्यादा रन बनाने पर कभी नहीं हारी कोई टीम
Sawan 2025 : सावन में इन राशि वालों के लिए शुरू होगा स्वर्णिम युग, 500 साल बाद बना है महा संयोग
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर क्यों महिलाएं पहनती हैं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां, जानिए इसके पीछे की वजह और महत्व
Sawan 2025: सावन के पावन पर्व पर करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी खुशहाली
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल

बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

AFG vs PAK : अफगानिस्तान के खिलाफ भले ही पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन कप्तान बाबर आजम के लिए ये मैच बहुत ही निराशाजनक रहा, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट का एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

AFG vs PAK : अफगानिस्तान के खिलाफ भले ही पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर ली हो, लेकिन कप्तान बाबर आजम के लिए ये मैच बहुत ही निराशाजनक रहा, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट का एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
afg vs pak pakistan captain babar azam unwanted record in first odi

afg vs pak pakistan captain babar azam unwanted record in first odi( Photo Credit : Social Media)

AFG vs PAK : अफगानिस्तान के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 142 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इसी के साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन, कप्तान बाबर आजम के लिए ये पहला मैच निजी तौर पर अच्छा नहीं रहा और उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बाबर 16वीं बार डक पर आउट हुए और बतौर कप्तान वह 8वीं बार बिना खाता खोले शून्य पर आउट हुए.

Advertisment

Babar Azam का डक रिकॉर्ड शर्मनाक

अफगानिस्तान के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में बाबर आजम बिना खाता खोले तीसरी ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. मुजीब-उर-रहमान ने उन्हें LBW आउट किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 16वां मौका था, जब बाबर शून्य पर आउट हुए. वहीं बतौर कप्तान 8वीं बार वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. वहीं वनडे में यह उनका ओवरऑल चौथा डक था.

बतौर कप्तान वनडे में दूसरी बार बाबर आजम जीरो पर आउट हुए और इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में इसी के साथ इमरान खान, यूनिस खान और जावेद मियांदाद जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं, लेकिन ये रिकॉर्ड अच्छा नहीं बल्कि शर्मनाक है. यहां देखें बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में जीरो पर सबसे अधिक बार आउट होने वाले पाकिस्तानी कप्तानों की लिस्ट :-

वसीम अकरम- 8
इंजमाम उल हक- 4
मोईन खान- 4
मिस्बाह उल हक- 3
बाबर आजम- 2
इमरान खान- 2
जावेद मियांदाद- 2
यूनिस खान- 2

142 रन से जीती पाकिस्तान टीम

भले ही पाकिस्तान ने पहले वनडे मैच में जीत हासिल की हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने टीम को खासा निराश किया. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी थी. जहां, पूरी टीम मिलकर 50 ओवर बल्लसेबाजी नहीं कर सकी और 201/10 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. 47.1 ओवर में ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई. हालांकि, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाने का जिम्मा उठाया और पूरी अफगानी टीम को 19.2 ओवर में 59 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया. नतीजन, पाकिस्तान ने 142 रनों से जीत अपने नाम की.

Source : Sports Desk

Babar azam afg vs pak AFG vs PAK 1st ODI Babar Azam Unwanted Record Babar Azam Duck पाकिस्तान क्रिकेट बाबर आजम का शर्मनाक रिकॉर्ड
      
Advertisment