भारत की अंडर-20 महिला राष्ट्रीय टीम ने मंगलवार को यहां वियत ट्राई स्टेडियम में सिंगापुर पर 7-0 की शानदार जीत के साथ एएफसी अंडर-20 महिला एशिया कप क्वालीफायर राउंड 1 में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की।
कोच मेमोल रॉकी की लड़कियों ने जोरदार शुरूआत की और आधे घंटे के भीतर छह गोल की बढ़त बना ली। अपर्णा नार्जरी और अनीता कुमारी ने एक-एक गोल किया।
जबकि सुमति कुमारी और अस्तम उरांव ने पहले हाफ में ही एक गोल किया। दूसरे हाफ में देर से सातवें गोल के साथ काजोल डिसूजा ने इस जीत को भारत के पक्ष में कर दिया।
वहीं, सिंगापुर की खिलाड़ियों ने किसी भी हाफ में एक भी गोल नहीं किया। भारतीय महिला खिलाड़ियों के आगे सिंगापुर की खिलाड़ी संषर्घ करती नजर आई। आखिरी में उन्हें 7-0 से हार का स्वाद चखना पड़ा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS