मालदीव में होंगे एएफसी कप ग्रुप-डी के मैच

मालदीव में होंगे एएफसी कप ग्रुप-डी के मैच

मालदीव में होंगे एएफसी कप ग्रुप-डी के मैच

author-image
IANS
New Update
AFC Cup

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने सोमवार को कहा है कि एएफसी कप 2021 के प्लेऑफ और ग्रुप स्टेज (दक्षिण) के मैच मालदीव में होंगे।

Advertisment

2016 एएफसी कप उपविजेता भारतीय क्लब बेंगलुरू एफसी, 15 अगस्त को प्लेऑफ मैच में मालदीव के क्लब ईगल्स से भिड़ेगा। इस मैच का विजेता भारत के क्लब एटीके मोहन बागान एफसी, मालदीव से माजिया स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन और 2020/21 बांग्लादेश फेडरेशन कप विजेता बशुंधरा किंग्स ग्रुप डी में में शामिल होंगे।

एएफसी कप (दक्षिण) ग्रुप-डी मैच 18, 21 और 24 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे, जिसमें अंतिम ग्रुप लीडर सिंगल लेग इंटर जोन सेमी-फाइनल में आगे बढ़ेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment