IND vs NZ, 1st ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

IND vs NZ, 1st ODI, Live: यह दौरा हालांकि भारत के लिए आस्ट्रेलिया से ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा। उसकी दो वजह हैं। एक कीवी टीम अपने घर में संतुलित भी और खतरनाक भी। दूसरा कारण यहां के छोटे मैदान जहां भारतीय गेंदबाजों की अग्नि परीक्षा होगी।

IND vs NZ, 1st ODI, Live: यह दौरा हालांकि भारत के लिए आस्ट्रेलिया से ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा। उसकी दो वजह हैं। एक कीवी टीम अपने घर में संतुलित भी और खतरनाक भी। दूसरा कारण यहां के छोटे मैदान जहां भारतीय गेंदबाजों की अग्नि परीक्षा होगी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs NZ, 1st ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

IND vs NZ, 1st ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड और भारत के बीच जारी पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों की उम्दा प्रदर्शन की बदौलत पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. भारत के लिए शिखर धवन 75 और अंबति रायडु 13 रन नाबाद बनाकर वापस लौटे. इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Advertisment

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पांच मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

कप्तान केन विलियमसन (64) की अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जारी पहले वनडे मैच में सभी विकेट गंवाकर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछे करने उतरी भारतीय टीम ने 35 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी को तीन सफलताएं मिली. युजवेंद्र चहल ने दो और केदार जाधव ने एक विकेट हासिल किया. 

Ind vs NZ 1st ODI Live Cricket Score Online, India vs New Zealand 1st ODI Live Cricket Score Streaming: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें.

  • Jan 23, 2019 14:20 IST

    साउदी की धीमी गति की गेंद पर रायुडू ने सिंगल लेकर भारत को  पहले मैच में आठ विकेट से बड़ी जीत दिला दी.धवन 75 रन पर नाबाद रहे, जबकि रायुडू 13 रन पर नाबाद रहे. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.



  • Jan 23, 2019 14:05 IST

    ब्रेसवेल ने वाइड गेंद फेंकी, जिसका फायदा भारत को मिला और इसी के साथ भारत के 150 रन पूरे हो गए हैं. टीम को जीत के लिए अब 94 गेंदों पर 6 रन की जरूरत है.



  • Jan 23, 2019 13:48 IST

    भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर का 49वां अर्धशतक लगाने से चूक गए. फर्ग्यूसन की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में विराट कोहली के बल्ले का किनारा लेकर गेंद सीधा टॉम लैथम के हाथ में गेंद थमा बैठे. भारत को यहां दूसरा विकेट गिरा. यहां पर अंबति रायडु बल्लेबाजी करने आए हैं. पहली ही गेंद पर बाहरी किनारा लेकर गेंद 4 रन के लिए पहली स्लिप के बीच से निकल गई. भारत को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत है.



  • Jan 23, 2019 13:44 IST

    भारतीय खेमे से पिछली बाउंड्री 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर निकली थी और वो भी कोहली के बल्ले से. और अभी पारी 28वें ओवर तक पहुंच गई है. लेकिन एक भी बाउंड्री नहीं निकल पाई है. अब जरूर मेजबान गेंदबाज संभलकर गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन अब काफी देर हो गई है. मैच उनके हाथ से निकल चुका है.



  • Jan 23, 2019 13:43 IST

    भारतीय कप्तान कोहली भी अपने शतक से सिर्फ 8 रन दूर है. वहीं भारत को जीत के लिए 30 रन की जरूरत है. लेकिन कोहली और धवन की जोड़ी यहां कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती. धीरे धीरे जीत की ओर बढ़कर रही है. फिलहाल दोनों बल्लेबाज सिंगल लेकर पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.



  • Jan 23, 2019 13:43 IST

    25 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं. कोहली 37 और धवन 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों शतकीय साझेदारी से कुछ रन दूर हैं.



  • Jan 23, 2019 13:43 IST

    साउदी की गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू करार दिया गया, लेकिन कोहली जानते थे कि शायद  अंदरुनी किनारा लगा है और उन्होंने रिव्यू लिया. लेकिन यहां गेंद स्टंप से उपर थी. फैसले को बदला गया. कोहली ने चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है.



  • Jan 23, 2019 13:17 IST

    भारत के लिए शिखर धवन ने 9 पारियों बाद कोई अर्धशतकीय पारी खेली है. शिखर धवन ने 69 गेंदों में 6 चौकों की मदद से एकदिवसीय करियर का 26वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छी शुरुआत के बावजूद शिखर उसे बड़ी पारी में बदल पाने में असफल हो रहे थे.



  • Jan 23, 2019 13:14 IST

    22 ओवर का खेल हो चुका है. भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं और जीत के लिए 50 रन की जरूरत है. अभी 162 गेंदे बची है भारत के पास. कोहली 35 और धवन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jan 23, 2019 13:12 IST

    विश्व कप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. सिर्फ टीम ही नहीं खिलाड़ियों के लिए भी, क्योंकि इस सीरीज के प्रदर्शन के दम पर वे विश्व कप के लिए टीम में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं. हालांकि लगभग विश्व कप टीम  क्या होगी, इसका ब्लू प्रिंट लगभग बन गया है. लेकिन खिलाड़ी का प्रदर्शन टीम में बदलाव की स्थिति भी उत्पन्न कर सकता है.



  • Jan 23, 2019 13:04 IST

    शिखर धवन और विराट कोहली के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई है. धवन भी अपने अर्धशतक से सिर्फ सात रन दूर है.



  • Jan 23, 2019 13:01 IST

    मेजबान के स्पिन विभाग ने हालांकि अपने पहले ओवर में कुछ खास प्रभावित नहीं किया. नौ रन दिए सैंटनर ने. जिसमें दो वाइड गेंद फेंकी.



  • Jan 23, 2019 13:01 IST

    18 ओवर के खेल में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं. धवन 43 और कोहली 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा. हालांकि सूरज की अधिक रोशनी के कारण करीब आधे घंटे खेल रोक दिया गया था, जिसके बाद भारत को नया लक्ष्य मिला. एक ओवर घटाया गया और जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य को कम करते हुए 156 रन कर दिया गया.



  • Jan 23, 2019 13:00 IST

    कोहली और धवन की जोड़ी को तोड़ने के लिए ​अटैक पर स्पिनर को बुलाया गया है. भारत की स्पिन जोड़ी को इस विकेट पर काफी सफल हुई. अब देखना है कीवी स्पिनर क्या करने वाले हैं.



  • Jan 23, 2019 12:59 IST

    एक बार मेजबान की खराब फील्डिंग का फायदा भारत को मिला. फर्ग्यूसन की गेंद पर धवन ने मिड ऑफ की ओर खेला और सिंगल लिया, लेकिन टेलर का काफी खराब थ्रो, जिसका फायदा धवन ने तेजी से उठाया और एक ओर रन चुरा लिया.



  • Jan 23, 2019 12:59 IST

    फिलहाल इस समय भारतीय बल्लेबाजी को देखकर यह कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड में बाउंड्री छोटी होती है, क्योंकि मेजबान की बल्लेबाजी में बाउंड्री दूर ही नजर आ रही है.  इस बार फर्ग्यूसन का स्वागत कप्तान कोहली ने जोरदार तरीके से किया. शुरुआती दो गेंदों पर लगातार दो चौके. पहली बाउंड्री मिड विकेट के उपर से तो दूसरी थर्ड मैन की ओर.



  • Jan 23, 2019 12:59 IST

    भारतीय टीम लंबे समय बाद न्यूजीलैंड में मैच जीतने की दहलीज पर खड़ी है. मेजबान को अगर मुकाबले में वापसी करनी है तो उनके गेंदबाजों को कुछ वैसा अलग करना होगा, जैसा भारतीय अटैक ने किया.



  • Jan 23, 2019 12:58 IST

    मेजबान पर यह दबाव ही है कि हाथ से निकलते मुकाबले में वो दनादन  अतिरिक्त रन दे रही है.  फर्ग्यूसन के इस ओवर से भारत के खाते में कुल 12 रन जुड़े. दो चौके और दो वाइड गेंद. 



  • Jan 23, 2019 12:58 IST

    भारतीय टीम को देखकर लग रहा है कि वह और भी कम समय में मैच खत्म करना चाहती है. पहले  धवन ने चौके के साथ फर्ग्यूसन का स्वागत किया और फिर तीसरी गेंद पर लेग बाई से चार रन और मिल गए.



  • Jan 23, 2019 12:58 IST

    आधे घंटे बाद खेल फिर से शुरू किया गया है. फर्ग्यूसन ने अतिरिक्त गेंद फेकी. जिस पर धवन ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया.



  • Jan 23, 2019 12:57 IST

    विराट कोहली और शिखर धवन पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर आ गए हैं. खराब रोशनी के चलते मैच को 49 ओवर तक के लिए सीमित कर दिया गया है. भारत को अब जीत के लिए 156 रनों की जरूरत है.



  • Jan 23, 2019 12:26 IST

    भारतीय टीम इस मैच में जीत के नजदीक है. लंबे समय बाद उसे न्यूजीलैंड में जीत नसीब होने वाली है. टीम अच्छी लय में भी है, लेकिन कई बार ब्रेक लय को बिगाड़ भी देता है. डिनर ब्रेक से लौटने पर भारत को रोहित शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट गंवाना पड़ा था. हालांकि क्रीज पर शिखर धवन और विराट कोहली मौजूद हैं और उम्मीद की जा सकती है कि यह जोड़ी मैच खत्म करके ही वापस आए.



  • Jan 23, 2019 12:12 IST

    सभी पिच का चेहरा नॉर्थ और साउथ में होता है, लेकिन इस पिच का चेहरा ईस्ट वेस्ट है. 14 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब खेल इस तरह से रोका गया. हालात सही होने तक खेल शुरू किया जाएगा. उम्मीद है कि मैच भारतीय समयानुसार 12.30 बजे तक फिर शुरू हो सकता है.



  • Jan 23, 2019 12:12 IST

    यह काफी दिलचस्प है कि मैच सूरज की तेज रोशनी के कारण रूक गया है. दरअसल पिच पूर्व पश्चिम फेस का है, जिस कारण सूरज की रोशनी सीधे बल्लेबाज की आखों में पड़ रही है. धवन इस कारण फर्ग्यूसन की डाली गई गेंद को सही से देख भी नहीं पाए थे.



  • Jan 23, 2019 12:11 IST

    ​ब्रेक से लौटते ही भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लग गया. ब्रेक के बाद दूसरी ही गेंद पर ब्रेसवेल ने रोहित को गप्टिल के हाथों कैच करवा दिया. छोटी गेंद पर रोहित ब्रेसवेल के जाल में फंस गए, जो यहां पहले भी संघर्ष कर रहे थे. रोहित 11 रन ही बना सके.



  • Jan 23, 2019 12:11 IST

    डिनर ब्रेक के बाद खेल एक बार फिर से शुरू हुआ है. भारत को जीत के लिए 117 रन की जरूरत है और उसके हाथ में अभी 10 विकेट बचे हुए हैं. भारत आसानी से जीत की ओर जाती दिख रही है.



  • Jan 23, 2019 11:07 IST

    धवन ने थर्ड मैन की ओर बाउंड्री लगाई और इसी के साथ भारत का स्कोर 41 रन हो गया है. इसी के साथ लंच ब्रेक हो गया है. भारत ने 9 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 41 रन बना लिए हैं. जीत के लिए अब 117 रनों की जरूरत है.



  • Jan 23, 2019 11:05 IST

    भारत के लिहाज से साउदी का यह ओवर भारत के अच्छा रहा. धवन ने उनके इस ओवर दो चौके सहित कुल 10 रन जोड़े. भारत की बेहतरीन शुरुआत रही. जीत से सिर्फ 122 रन दूर है भारतीय टीम 



  • Jan 23, 2019 10:52 IST

    इस दौरान शिखर धवन ने अपने वनडे करियर के 5000 रन पूरे कर लिए हैं. वह विराट कोहली के बाद सबसे तेज 5 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. शिखर धवन ने यह कारनामा 118 पारियों में किया है. 



  • Jan 23, 2019 10:48 IST

    बोल्ट के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर लेग बाइस से भारत को एक रन मिला. लो फुल टॉस गेंद धवन ने जल्दी ही फ्लिक किया. गेंद पैड पर लगी.  यहां बोल्ट ने हल्की एलबीडब्ल्यू की अपील की थी, लेकिन गेंद लेग स्टंप मिस कर रही थी. 



  • Jan 23, 2019 10:48 IST

    धवन के बल्ले से भारतीय पारी की पहली बाउंड्री निकली.बेहतरीन शॉट ​धवन के बल्ले से. हालांकि बैकवर्ड पॉइंट पर फील्डर ने गेंद को रोकने की कोशिश की थी और गेंद कोर आगे की ओर कर दिया था, लेकिन गेंद वापस से पीछे चली गई और रस्सियों को छू गई.



  • Jan 23, 2019 10:48 IST

    फिलहाल सलामी बल्लेबाज रोहित बोल्ट और साउदी का सामना करने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं. बोल्ट की गेंद पर अंदरूनी किनारे ने उन्हें बचा लिया. लेकिन यहां उन्हें संभलकर खेलना होगा. लक्ष्य बड़ा न होने के कारण उन्हें फिलहाल खुद को सेट करने की कोशिश करनी चाहिए. न कि हिट करने की. 



  • Jan 23, 2019 10:38 IST

    साउदी की गेंद पर रोहित के लिए परेशानी हो सकती थी. रोहित ने सिंगल के लिए तेजी दिखाई, लेकिन थ्रो उससे भी तेज था. डायरेक्ट हिट हो सकते थे. लेकिन बच गए. लाथम ने जल्दी थ्रो करने की पूरी कोशिश की थी. 



  • Jan 23, 2019 10:37 IST

    बोल्ट की कीवी अटैक की अच्छी शुरुआत की. अपने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिए. हालांकि भारत के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं हैं और कोहली की टीम का बल्लेबाजी क्रम फिलहाला मजबूत है. 



  • Jan 23, 2019 10:30 IST

    बोल्ट के ओवर की पहली गेंद पर रोहित ने फाइन लेग की ओर खेला और सिंगल लेकर टीम खाता खोला. पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 2/0.



  • Jan 23, 2019 10:27 IST

    न्यूजीलैंड के जल्द आउट हो जाने से लंच टाइम में अभी भी 30 मिनट का समय बाकी है. भारत के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा बल्लेबाजी का आगाज करने मैदान में आ चुके हैं. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.



  • Jan 23, 2019 10:20 IST

    कुलदीप ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट को रोहित के हाथों कैच करवाकर मेजबान की पारी को 157 रन पर समेट दिया. बोल्ट के बल्ले का किनारा लगारा और गेंद स्लिप पर खड़े रोहित के हाथों में चली गई.



  • Jan 23, 2019 10:20 IST

    चहल ने वाइड गेंद फेंकी और इस गेंद के कारण न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे हो गए हैं. पिछले कुछ ओवर में लगातर विकेट गिरने के बाद साउदी ने कीवी प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया. कुलदीप की गेंद पर साउदी ने ​स्विप किया और मिड विकेट के उपर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया.



  • Jan 23, 2019 10:20 IST

    कुलदीप यादव ने भारत को 9वीं सफलता दिला दी है. उन्होंने फर्ग्यूसन को स्टंप किया.  अंपायर ने काफी देर तक देखा ही बल्लेबाज का पिछला पैर लाइन पर था या नहीं और इसके बाद आउट करार दिया. मेजबान के लिए 200 रन भी अब काफी दूर हो गया है.



  • Jan 23, 2019 10:09 IST

    कुलदीप के ओवर की आखिरी गेंद पर फर्ग्यूसन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की गई, लेकिन भारत के पास रिव्यू नहीं बचा था. गेंद फर्ग्यूसन के पिछले पैड पर लगी. गेंद ऑफ स्टंप को हिट कर रही थी. यहां पर अगर रिव्यू होता तो भारत को एक और सफलता मिल जाती.



  • Jan 23, 2019 10:08 IST

    अपने ओवर की पहली गेंद पर मेजबान के कप्तान को पवेलियन भेजने के बाद कुलदीप ने ओवर पांचवीं गेंद पर उग ब्रेसवेल को भी आउट करने कीवी टीम को आठवां झटका दे दिया. एक बार फिर न्यूजीलैंड टीम उसी स्थिति में पहुंच गई है, जहां शुरुआती ओवर में थी. कुलदीप की गेंद पर ब्रेसवेल बोल्ड हुए.



  • Jan 23, 2019 10:01 IST

    ड्रिंक्स ब्रेक से लौटते ही पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने विलियमसन की पारी को 64 रन पर रोक दिया. विलियमसन ने चाइनामैन की गेंद पर हाथ खोला और हवा में शॉट खेला. लॉन्ग ऑन पर खड़े विजय शंकर ने उनका कैच लपका. 



  • Jan 23, 2019 10:01 IST

    कीवी कप्तान विलियमसन की स्ट्राइ​क रेट 80 के करीब चल रही है और अब उनकी कोशिश अर्धशतक को तेजी से शतक में बदलने की दिख रही है. तभी अर्धशतक जड़ने के बाद वो और भी ज्यादा खुलकर खेलने की कोशिश करते दिख रहे हैं. विलियमसन ने 80 गेंदों पर 64 रन बना लिए हैं.



  • Jan 23, 2019 10:00 IST

    चाइनामैन कुलदीप ने सात ओवर फेंके है, लेकिन वो अभी तक अपना खाता तक नहीं खोल पाए. सात ओवर में कुलदीप ने 4.29 की इकोनॉमी से 30 रन दिए. 



  • Jan 23, 2019 09:59 IST

    30 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं. विलियमसन 58 रन बनाकर खेल हैं, जबकि ब्रेसवेल ने अभी तक खाता नहीं खोला. शमी ने भारत को तीन, चहल ने दो और जाधव ने भारत को एक सफलता दिला दी है. 



  • Jan 23, 2019 09:59 IST

    शमी ने भारत को एक सफलता और दिला दी है. भारतीय तेज गेंदबाज की राउंड द विकेट गेंद को सैंटनर सही से समझ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए. अंपायर ने थोड़ा समय लिया और उसके बाद उंगली उठाई. सैंटनर ने विलियमसन ने लंबी बातचीत भी की.



  • Jan 23, 2019 09:40 IST

    मोहम्म्द शमी ने झटका तीसरा विकेट.



  • Jan 23, 2019 09:39 IST

    न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए मिचेल सैंटनर.



  • Jan 23, 2019 09:26 IST

    25 ओवर का खेल हो चुका है और न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं. शमी और चहल को दो-दो, जबकि केदार जाधव को एक सफलता मिली. विलियमसन 51 और मिचेल सैंटनर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 



  • Jan 23, 2019 09:18 IST

    और यहां पर भारत को 5वीं सफलता मिली है, इस बार यह सफलता दिलाई भारत के मशहूर जोड़ी ब्रेकर गेंदबाज केदार जाधव ने. केदार जाधव की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में निकल्स ने शॉट उठा के खेलना लेकिन वहां पर कुलदीप यादव ने डाइव मारकर बेहद शानदार कैच पकड़ा. और न्यूजीलैंड को 5वां झटका लगा. अब बल्लेबाजी के लिए मिचेल सैंटनर आए हैं.



Advertisment