सौरव गांगुली: चैम्पियंस ट्रॉफी से गंभीर को बाहर रखना नहीं होगा अच्छा

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर की हालिया फॉर्म को देखते हुए उनके टीम इंडिया में चयन को लेकर अपनी राय दी है। गांगुली ने भारतीय चयनकर्ताओं से गुज़ारिश की है कि वो चयन के लिए गौतम गंभीर पर अपनी नज़र बनाए रखें।

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर की हालिया फॉर्म को देखते हुए उनके टीम इंडिया में चयन को लेकर अपनी राय दी है। गांगुली ने भारतीय चयनकर्ताओं से गुज़ारिश की है कि वो चयन के लिए गौतम गंभीर पर अपनी नज़र बनाए रखें।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सौरव गांगुली: चैम्पियंस ट्रॉफी से गंभीर को बाहर रखना नहीं होगा अच्छा

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली

इंग्लैंड में 1 जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को छोड़कर सभी 7 टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान सोमवार को हो जाएगा।

Advertisment

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर की हालिया फॉर्म को देखते हुए उनके टीम इंडिया में चयन को लेकर अपनी राय दी है। गांगुली ने भारतीय चयनकर्ताओं से गुज़ारिश की है कि वो चयन के लिए गौतम गंभीर पर अपनी नज़र बनाए रखें।

और पढ़ेंः लियोन मेसी के ऊपर से हटा चार मैचों का प्रतिबंध, अर्जेंटीना को विश्वकप में मिली एक नई उम्मीद

सौरव गांगुली ने कहा कि गौतम गंभीर अभी शानदार फॉर्म में हैं, इसलिए उन्हें बाहर रखना अच्छा नहीं होगा। जबकि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी चोट के कारण चयन के लिए मौजूद नहीं हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आईपीएल-10 में अभी तक 11 मैचों में 411 रन बना लिए हैं। वह इस समय ओरेंज कैप के दावेदारों की सूची में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के बाद दूसरे स्थान पर है। वार्नर ने दस मैचों में 489 रन बनाए हैं।

वहीं भारत के सफलतम कप्तानों में शामिल गांगुली ने कहा कि अगर बंगाल के गेंदबाज मोहम्मद समी फिट होते हैं तो वह इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की प्राथमिकता हैं।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

gautam gambhir Sourav Ganguly champions trophy
      
Advertisment