/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/04/61-.png)
बैंक अकाउंट फ्रीज करने के जस्टिस आरएम लोढ़ा समिति के निर्देश से नाराज BCCI अब भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज को रद्द कर सकता है। दोनों देशों के बीच चल रही सीरीज में अभी एक टेस्ट और पांच वन डे मैच होने बाकी हैं।
Justice RM Lodha on freezing BCCI account: Asked BCCI to stop giving large funds to State Associations.
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
बोर्ड के एक वरिष्ठ सूत्र ने अनुसार, "अब हमारे पास सीरीज़ को ख़त्म करने का फैसला लेने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है। अगर हमारे पास पैसे होंगे ही नहीं, तो हम मैच का आयोजन कैसे कर सकते हैं, पैसे कौन चुकाएगा। हमारा भी काफी कुछ दांव पर लगा है।"
इस मामले का मुख्य केन्द्र लोढा कमेटी का वह फैसला है, जिसमें उसने बीसीसीआई का खाता रखने वाले बैंकों से कहा है कि वे बोर्ड के 30 सितंबर को विशेष आम बैठक में लिए गए वित्तीय फैसलों के संबंध में किसी भी राशि का भुगतान न करें।
सीरीज़ के कार्यक्रम के मुताबिक, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 8 अक्टूबर से इंदौर में होना है। इसके बाद दोनों देशों के बीच पांच वन-डे मैचों की शृंखला भी तय है।