logo-image

बारासपारा स्टेडियम को आइसोलेशन सेंटर बनाने की पेशकश, ACA ने राज्य सरकार को दिया मदद का भरोसा

असम में अभी कोरोना वायरस से कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है लेकिन राज्य सरकार किसी भी तरह की ढिलायी बरतने के पक्ष में नहीं है.

Updated on: 26 Mar 2020, 08:21 PM

गुवाहाटी:

असम क्रिकेट संघ (एसीए) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए गुरुवार को अपने बारासपारा स्टेडियम परिसर को आइसोलेशन सेंटर में बदलने की पेशकश की है. असम में अभी कोरोना वायरस से कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है लेकिन राज्य सरकार किसी भी तरह की ढिलायी बरतने के पक्ष में नहीं है. उसने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को घोषित किये गये 21 दिन के ‘लॉकडाउन’ का कड़ाई से पालन करने के लिये कहा है.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए तुर्की के खिलाड़ी, IOC को ठहराया जिम्मेदार

राज्य सरकार की हरसंभव मदद का आश्वासन

एसीए सचिव देवजीत सैकिया ने बयान में कहा, ‘‘कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न होने वाली आपात स्थिति को देखते हुए असम क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रमन दत्ता और सचिव देवजीत सैकिया ने राज्य संघ की तरफ से अस्थायी अस्पताल और पृथक केंद्र बनाने के लिये असम सरकार को बारसपारा स्टेडियम और उसके परिसर की पेशकश करने का फैसला किया है. ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एसीए राज्य सरकार को हर संभव सहयोग करेगा.’’