Abhishek Sharma: जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 मैच में हराकर टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है. इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमाल की सेंचुरी लगाई, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. ये अभिषेक के करियर के लिए काफी खास रहा, क्योंकि पिछले ही मैच में वह जीरो पर आउट हुए थे. वहीं, अब बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक अपने इमोशन जाहिर करते दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी स्पेशल बैट स्टोरी भी सुनाई है...
अपने बल्ले से क्यों नहीं खेले Abhishek Sharma?
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक कमाल की शतकीय पारी खेली. इस पारी को लेकर अभिषेक ने बताया है कि वह अपने नहीं बल्कि शुभमन गिल के बल्ले से बल्लेबाजी कर रहे थे. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वह ऐसा आज से नहीं कर रहे बल्कि पिछले कई सालों से ऐसा ही कर रहे हैं. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक ने इस बारे में बात की.
स्टार बल्लेबाज ने कहा, "मैंने उनके (शुभमन गिल) के बैट से ही खेला, जो वाकई काफी मुश्किल से मुझे मिला है. वो आसानी से देता भी नहीं है. लेकिन जब मुझे लगता है अब मेरे लिए यही आखिरी ऑप्शन है, तो कमबैक के लिए उसके ही बैट से खेलना पड़ेगा. जैसे कल जब हम मैच हारे, उसके बाद फिर मुझे लगा कि मेरा दिन है तो मैं इसे लास्ट तक लेकर जाता हूं.मुझे लगता है कि सबसे बड़ा पॉजिटिव ये रहा कि हमारे पास सोचने के लिए ज्यादा टाइम नहीं था. जैसे ही मुझे लगा कि मैं इस बॉलर को अटैक कर सकता हूं, तो वहां फिर मैंने अटैक किया. साथ बैटिंग कर रहे ऋतु से भी मैंने बात की."
अंडर-19 से कर रहा हूं ऐसा
वीडियो में अभिषेक शर्मा ने बताया कि वह अंडर-14 से ही जब बुरे फेज में जाते हैं और वापसी करना चाहते हैं, तो वह शुभमन गिल के बल्ले से बैटिंग करते हैं. उन्होंने कहा, "वो भी यही बोल रहा था कि जो आपके हक में आएगी, उसे आपको मारना ही है, उसके बारे में ज्यादा मत सोचो. ये अंडर-14 से ही चल रहा है कि मैं जब-जब उसके बैट से खेला हूं, अच्छा हुआ है. आज भी मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैंने आज सिर्फ उसी के बल्ले से बैटिंग की. स्पेशल थैंक्स टू शुभमन, जिसने मुझे अपना बैट दे दिया."
अभिषेक की पारी रही अहम
जिम्बाब्वे के साथ खेले गए पहले मैच में अभिषेक शर्मा ने इंटरनेशनल डेब्यू किया, लेकिन वह वहां कुछ खास नहीं कर सके और जीरो पर ही आउट हो गए. लेकिन, 24 घंटे के भीतर खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर 100 रन की शतकीय पारी खेली. अपनी पारी में अभिषेक ने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 8 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 163.83 का रहा.
ये भी पढ़ें: कौन हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर? टॉप-5 में शामिल हैं 4 भारतीय दिग्गज
Source : Sports Desk