/newsnation/media/media_files/2025/06/22/abhishek-pathak-score-hundred-in-just-33-balls-in-mpl-hit-15-sixes-and-7-fours-2025-06-22-13-59-59.jpg)
abhishek pathak score hundred in just 33 balls in mpl hit 15 sixes and 7 fours Photograph: (Social media)
भारतीय क्रिकेट में एक के बाद एक विस्फोटक बल्लेबाज सामने आ रहे हैं. अभी आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचाया था और अब एक और युवा खिलाड़ी सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. जी हां, उसने सिर्फ और सिर्फ 33 गेंदों में शतक जड़कर कोहराम मचा दिया है.
33 गेंदों में लगाया शतक
33 गेंदों में जिस बल्लेबाज ने शतक ठोकता है उसका नाम है अभिषेक पाठक. युवा क्रिकेटर ने ये कारनामा MPL 2025 में किया है और आईपीएल में 35 गेंदों में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी को पछाड़ दिया है. उन्होंने 33 गेंदों में शतक लगाया, जो MPL इतिहास का सेकेंड फास्टेस्ट सेंचुरी रही. आपको बता दें, शतक लगाने के बाद भी अभिषेक रुके नहीं और उन्होंने 133 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 छक्के और 7 चौकों के साथ 277.1 की स्ट्राइक रेट से 133 रन जड़े.
क्रिस गेल की कर ली बराबरी
अभिषेक पाठक ने अपनी पारी में कुल 15 छक्के लगाए, जो वैभव सूर्यवंशी के फास्टेस्ट सेंचुरी में आए छक्कों से अधिक है. साथ ही अभिषेक ने क्रिस गेल के 10 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 10 साल पहले 2015 में क्रिस गेल ने भी इंग्लैंड की डॉमेस्टिक T20 लीग में समरसेट से खेलते हुए केंट के खिलाफ अपनी इनिंग में कुल 15 छक्के जड़े थे. वहीं, अब अभिषेक ने मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में पारी में 15 छक्के लगाए और गेल की बराबरी कर ली.
13 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं अभिषेक
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से चर्चा में आए अभिषेक पाठक जब 13 साल के थे, तभी से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश का U16, U19, U23 स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है. वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं. संभव है कि वह आने वाले समय में आईपीएल में भी खेलते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कब हुआ प्यार, कैसे किया इजहार, खुद रोहित शर्मा ने सुनाई अपनी लव स्टोरी
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: न वसीम अकरम, न अनिल कुंबले, अब जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हो गया है ये महारिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: 'Superb, Superb, Superb' गावस्कर ने सुधारी अपनी 6 महीने पुरानी गलती, क्या है मामला, जिसकी हर तरफ है चर्चा