logo-image

अभिदन्या पाटिल ने एयर पिस्टल का टी3 ट्रायल जीता

अभिदन्या पाटिल ने एयर पिस्टल का टी3 ट्रायल जीता

Updated on: 28 Apr 2022, 09:15 PM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र की अभिदन्या पाटिल ने गुरुवार को डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टी3 ट्रायल में कड़ी मेहनत से जीत हासिल की, जबकि हरियाणा की युवा शिखा नरवाल ने उस दिन तीन पदक अपने नाम किए।

चल रहे राष्ट्रीय चयन ट्रायल 3 और 4 के समापन के बचे दो दिनों के साथ, अभिदन्या ने हरियाणा की शिखा नरवाल के साथ स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई, जिन्होंने दिन में ऐसे तीन खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

एक कठिन मुकाबले में अभिदन्या ने 16-14 से जीत हासिल की।

शिखा ने जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टी 3 स्वर्ण पदक मुकाबले में राज्य की पलक को 16-6 से हराया।

युवा वर्ग के निर्णायक मुकाबले में दोनों फिर मिले, लेकिन इस बार पलक ने 17-13 से जीत दर्ज की, लेकिन तब तक शिखा एक ही दिन में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीत चुकी थी।

गुरुवार को अन्य परिणामों में सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल टी 4 ट्रायल में स्वर्ण जीता, जबकि अनुभवी नेवी शूटर ओंकार सिंह ने पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल टी 3 ट्रायल का खिताब अपने नाम किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.