Virat Kohli: 'अबे तूने लेफ्टी बना दिया इसको...; दोस्त के बेटे को देख चौंके विराट कोहली

Virat Kohli: विराट कोहली लंबे समय बाद दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेलने को तैयार हैं और अभ्यास के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में पर्याप्त समय दे रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
abe tune lefty bna diya isko Virat Kohli surprised seeing his friend son batting style watch

Virat Kohli: 'अबे तूने लेफ्टी बना दिया इसको...; दोस्त के बेटे को देख चौंके विराट कोहली (Image Source- X)

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक दशक से भी अधिक समय के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने वाले हैं.  वे अपनी घरेलू टीम दिल्ली की तरफ से रणजी खेलने को तैयार हैं इसके लिए अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास पर पर्याप्त समय दे रहे हैं. अभ्यास के साथ साथ विराट अपने पुराने दोस्तों से भी मिल रहे हैं. दोस्त के साथ मुलाकात के साथ ही एक बच्चे के साथ विराट की बातचीत चर्चा में है. 

Advertisment

अबे तूने लेफ्टी बना दिया

विराट कोहली से मिलना हर क्रिकेटर और क्रिकेट फैन का सपना होता है. अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास कर रहे विराट से मिलने भी काफी लोग आ रहे हैं. एक बच्चे के साथ विराट की मुलाकात और बातचीत काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चा विराट के पास जाता है. वो विराट को हैलो बोलता है. इसके बाद विराट उससे पूछते हैं कि तुम दाएं हाथ के बल्लेबाज हो? जवाब में बच्चा कहता है, नहीं लेफ्टी. इस पर विराट कहते हैं कि, अबे तुमने इसे लेफ्टी बना दिया. ये बात विराट अपने दोस्त से कहते हैं. बच्चा उनके दोस्त का बेटा है. 

इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा?

विराट कोहली से बच्चे ने पूछा, इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ेगा. इसका विराट ने बेहद शानदार जवाब दिया. कोहली ने कहा, 'बहुत हार्ड वर्क करना पड़ेगा. बिना पापा के कहे आपको ट्रेनिंग करनी होगी.अगर कोई एक घंटा प्रैक्टिस करता है, तो आप दो घंटा प्रैक्टिस करो. यही तरीका है बस. अगर कोई फिफ्टी बनाता है, तो आप हंड्रेड बनाओ. कोई हंड्रेड बनाता है, तो आप डबल हंड्रेड बनाओ. जो बेंचमार्क है उससे डबल, तो फिर लेवल अप. ठीक है. आपको प्रैक्टिस से कभी थकना नहीं है. हमेशा खेल को एंजॉय करिए. ठीक है.' 

कब से खेला जाना है मैच?

विराट कोहली 13 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. आखिरी बार उन्होंने 2012 में उत्तरप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था. दिल्ली का अगला मैच रेलवे से है. ये मैच 30 जनवरी से खेला जाएगा. मैच में दिल्ली की कप्तानी आयुष बडोनी करेंगे. बडोनी आईपीएल में एलएसजी की तरफ से खेलते हैं. दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 से पहले विराट कोहली ने ठुकरा दिया कप्तानी का ऑफर? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

cricket news in hindi ranji trophy virat kohli news hindi Virat Kohli Delhi vs Railways
      
Advertisment