/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/12/20-dhoni.jpg)
महेंद्र सिंह धोनी के सन्यास को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। 2019 में उनका विश्वकप में खेलने पर भी संशय बना हुआ है। उनसे एक बार पिर सन्यास को लेकर सवाल पूछा गया है।
द. अफ्रीका के पूर्व कप्तान डिविलियर्स ने तो माही से ही उनके संन्यास के बारे में पूछा है। द. अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और धुआंधार बल्लेबाज़ ए बी डीविलियर्स ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी की तारीफों के जमकर पुल बांधे।
डीविलियर्स ने धौनी को महान क्रिकेटर, लीडर और एक कूल शख्सियत बताया। डीविलियर्स ने इस इंटरव्यू में 2015 वर्ल्ड कप के साथ-साथ टूर्नामेंट के उस मैच को भी याद किया जिसमें टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 130 रनों से हराया था।
इसके बाद डीविलियर्स ने एमएस धोनी से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा था। धोनी ने जवाब देते हुए कहा- मैं हर पल खेलना पसंद करता हूं। डिविलियर्स ने कहा कि माही के इस जवाब को सुनने के बाद मेरे मन में इनके लिए इज्जत और ज्यादा बढ़ गई।'
Source : News Nation Bureau