अब इंग्लैंड की टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे एबी डिविलियर्स, जानें किस टीम से खेलेंगे

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) क्लब के दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं. उनसे पहले मिडिलसेक्स ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अब इंग्लैंड की टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे एबी डिविलियर्स, जानें किस टीम से खेलेंगे

अब इंग्लैंड की टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे एबी डिविलियर्स

बीते साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान अब्राहम एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे हैं. वह इंग्लैंड की लीग टी-20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) मिडिलसेक्स के सात ग्रुप मैचों में उपलब्ध रहेंगे और अगर क्लब जुलाई से शुरू हो रही लीग के नॉक आउट दौर में पहुंचता है तो भी एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) टीम के साथ होंगे.

Advertisment

वेबसाइट ने एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) के हवाले से लिखा है, 'मैं हमेशा से काउंटी क्रिकेट खेलना चाहता था. लॉर्ड्स पर खेलना हमेशा से लाभदायक होता है और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं. यह मेरे लिए शानदार अनुभव होगा.'

और पढ़ें:  Surgical Strike 2.0: जानें भारतीय वायुसेना के पराक्रम पर क्या बोले खेल जगत के दिग्गज, गंभीर-सहवाग ने किया सलाम 

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) क्लब के दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं. उनसे पहले मिडिलसेक्स ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया है.

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने 13 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 20,014 रन बनाए हैं. वह 2008 से लगातार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते आए हैं.

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) के शामिल होने पर टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा, 'युवा खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के साथ खेलना अच्छा अनुभव होगा. सपोर्ट स्टाफ के लिए उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा होगा.'

और पढ़ें:  युद्ध से पहले की सारी तैयारियों की भारत ने की समीक्षा, बढ़ाई गई सभी बड़े प्रतिष्‍ठानों की सुरक्षा 

एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे हैं. वह लीग में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी संभाल रहे हैं.

Source : IANS

Cricket ab de villiers चैंपियंस लीग Twenty20 Middlesex County Cricket Club Middlesex indian premier league Mujeeb ur rahman Stuart Law
      
Advertisment