logo-image

एबी डिविलियर्स का क्रिकेट से संन्यास, अब आगे से नहीं खेलेंगे IPL

एबी डिविलियर्स का क्रिकेट से संन्यास, अब आगे से नहीं खेलेंगे IPL

Updated on: 19 Nov 2021, 03:46 PM

highlights

  • डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की
  • डिविलियर्स ने वर्ष 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था
  • कहा- काफी चिंतन के बाद मैंने संन्यास लेने का किया फैसला 

 

नई दिल्ली:

AB de Villiers announces retirement : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers ) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी (IPL), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने 10 साल के लंबे जुड़ाव को समाप्त कर दिया है. डिविलियर्स ने वर्ष 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने 2011 में आरसीबी (RCB) में शामिल हुए थे और एक सफल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने आईपीएल में अब तक 184 मैचों में 5162 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान तीन शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब में सफल नहीं रहे. 

यह भी पढ़ें : IND vs NZ : रांची के राजकुमार एमएस धोनी मैच देखने आएंगे या नहीं, जानिए यहां 

डिविलियर्स ने कहा, मैंने आरसीबी के लिए खेलने के लिए एक लंबा और उपयोगी समय बिताया है। ग्यारह साल बीत चुके हैं और अपने यंग साथियों को छोड़ना बेहद कठिन है. बेशक, इस फैसले पर पहुंचने में काफी समय लगा, लेकिन काफी चिंतन के बाद मैंने संन्यास लेने का फैसला किया है. आरसीबी ने एक विज्ञप्ति में डिविलियर्स के हवाले से कहा, मैंने अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का फैसला किया है. मैं आरसीबी प्रबंधन, मेरे दोस्त विराट कोहली, टीम के साथियों, कोच, सपोर्ट स्टाफ, प्रशंसकों और पूरे आरसीबी परिवार को इन सभी वर्षों में मेरा विश्वास दिखाने और मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आरसीबी के साथ यह एक यादगार यात्रा रही है. व्यक्तिगत रूप से इतनी सारी यादें जीवन भर संजोने के लिए  आरसीबी हमेशा मेरे और मेरे परिवार के बहुत करीब रहेगा और इस अद्भुत टीम का समर्थन करना जारी रखेगा. मैं हमेशा के लिए आरसीबी का हूं.