कोरोना वायरस की वजह से टी-20 विश्व कप स्थगित हुआ तो मेरा खेलना मुश्किल: एबी डिविलियर्स

दुनिया के सबसे खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाजों से एक डिविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन उन्होंने संन्यास के बाद उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में फिर से खेलने की इच्छा जताई थी.

दुनिया के सबसे खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाजों से एक डिविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन उन्होंने संन्यास के बाद उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में फिर से खेलने की इच्छा जताई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ab de villiers

एबी डिविलियर्स( Photo Credit : IANS)

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने स्वीकार किया है कि अगर कोरोनावायरस के कारण टी-20 विश्व कप स्थगित होता है तो इस टूर्नामेंट उनका खेलना मुश्किल होगा. दुनिया के सबसे खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाजों से एक डिविलियर्स ने 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन उन्होंने संन्यास के बाद उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में फिर से खेलने की इच्छा जताई थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सईद अजमल का बड़ा खुलासा, जेम्स एंडरसन के सिर पर मारना चाहते थे बैट

टी-20 विश्व कप का आयोजन इस साल 18 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में होना है. लेकिन दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के कारण इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि कोरोना के कारण इस समय सारी खेल गतिविधियां रुकी हुई है.

ये भी पढ़ें- माइक हसी ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया सर्वकालिक महान फिनिशर

डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की रेपोर्ट अखबार से कहा, "अगर टूर्नामेंट अगले एक साल तक के लिए स्थगित किया जाता है, तो बहुत सी चीजें बदल जाएंगी. इस समय मैं खुद को उपलब्ध मानता हूं. लेकिन साथ ही मैं यह नहीं जानता कि उस समय मेरी फिटनेस कैसी रहेगी और क्या मैं तब तक फिट रहूंगा. मैं अगर सौ फीसदी फिट रहता हूं जैसा कि मैं चाहता हूं तो फिर मैं उपलब्ध रहूंगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो फिर मैं इस तरह का इनसान नहीं हूं जो 80 प्रतिशत फिट होने पर खुद को उपलब्ध रखे."

Source : IANS

T20 World Cup Cricket News covid-19 corona-virus coronavirus ab de villiers ICC T20 World Cup 2020
Advertisment