संन्यास के बाद भी आईपीएल में दिखेगा डिविलियर्स का जलवा

डिविलियर्स ने मंगलवार को एक घोषणा कर कहा कि वह अगले कुछ वर्षो तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे।

डिविलियर्स ने मंगलवार को एक घोषणा कर कहा कि वह अगले कुछ वर्षो तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
संन्यास के बाद भी आईपीएल में दिखेगा डिविलियर्स का जलवा

अब्राहम डिविलियर्स (फाइल फोटो)

इस साल मई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स के प्रशंसकों को निराशा का सामना नहीं करना होगा।

Advertisment

डिविलियर्स ने मंगलवार को एक घोषणा कर कहा कि वह अगले कुछ वर्षो तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलेंगे।

वेबसाइट 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' की रिपोर्ट के अनुसार, डिविलियर्स ने उन्हें घरेलू क्रिकेट टीम टाइटंस के प्रतिनिधित्व की आशा भी है।

'आईओओल डॉट सीओ डॉट जेडए' को दिए बयान में डिविलियर्स ने कहा, 'मैं अगले कुछ वर्षो तक आईपीएल में खेलता रहूंगा। इसके साथ ही मैं टाइटंस के लिए भी खेलना चाहूंगा और युवा खिलाड़ियों की मदद करना चाहूंगा।'

डिविलियर्स ने कहा, 'विश्व भर से कुछ प्रस्ताव भी मुझे मिले हैं, लेकिन मैं सामान्य तरीके से विचार करना सही समझता हूं। आशा है कि मैं अपनी घरेलू टीम टाइटंस के लिए खेलना जारी रखूंगा।'

संन्यास की घोषणा से यह साफ जाहिर हो गया कि डिविलियर्स के खाते में अब विश्व कप का खिताब कभी नहीं जुड़ पाएगा, लेकिन वह इससे निराश नहीं हैं।

उन्होंने कहा, 'काफी समय के लिए मेरे लिए विश्व कप सबसे बड़ा लक्ष्य रहा लेकिन पिछले कुछ वर्षो में मैंने यह महसूस किया है कि टूर्नामेंट में मिली उपलब्धि के आधार पर स्वयं की क्षमता का आंकलन करना वास्तविक चीज नहीं। इसमें खराब प्रदर्शन करियर का अंत नहीं होगा। मैं भले ही यह टूर्नामेंट न जीत पाया हूं, लेकिन इससे जुड़ी मेरे पास कई अच्छी यादें हैं।'

और पढ़ें: Birthday Special: जानिए सुनील गावस्कर के 5 बड़े रिकॉर्ड

Source : IANS

Cricket ab de villiers indian premier league ipl
Advertisment