आमिर सोहेल ने जावेद मियांदाद से की विराट कोहली की तुलना, बताई ये बड़ी वजह

आमिर ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी ठीक वैसे ही अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर चलते हैं, जैसे जावेद मियांदाद चलते थे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
virat kohli

विराट कोहली (फाइल फोटो)( Photo Credit : https://twitter.com/imVkohli)

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज आमिर सोहेल ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली की तुलना पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद से की है. आमिर ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी ठीक वैसे ही अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर चलते हैं, जैसे जावेद मियांदाद चलते थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- चीजों को बोतलबंद नहीं रखना चाहिए, नस्लवाद ठीक नहीं : जोफ्रा आर्चर

आमिर ने कहा, "मेरे लिए सबसे अहम चीज यह है कि बड़े खिलाड़ी निकल कर आने चाहिए। वह निजी तौर पर महान होते हैं लेकिन उनकी महानता टीम की मदद नहीं करती है. जब आप पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास और इसकी महानता की बात करते हो तो सबसे पहले मेरे जेहन में मियांदाद का नाम आता है."

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को असली रफ्तार के खिलाफ खेलते देखना चाहूंगा : माइकल होल्डिंग

आमिर सोहेल ने आगे कहा, "उनकी महानता का आज भी जिक्र होता है क्योंकि वह बाकी टीम के स्तर को ऊपर उठाते थे. जब आप उनके साथ लंबी साझेदारी करते थे तो आपको सीखने को काफी कुछ मिलता था और आप अपने अंदर सुधार करने को लेकर प्रेरित होते थे. यही कोहली ने किया है। अगर आप कोहली के आसपास देखेंगे तो हर खिलाड़ी ने उनके साथ सुधार किया है और इसलिए उनको महान खिलाड़ी का तमगा मिला है."

ये भी पढ़ें- तेज गेंदबाज हसन अली के स्वास्थ्य में काफी सुधार, वित्तीय मदद देगा पीसीबी

बताते चलें कि आमिर सोहेल के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी विराट कोहली की तारीफ की है. विलियमसन ने कहा कि विराट की रनों की भूख और बेहतर प्रदर्शन करने की ललक विरोधी टीम को काफी महंगी पड़ती है.

Source : News Nation Bureau

Sports News Cricket News javed Miandad Aamir Sohail Virat Kohli
      
Advertisment