जब से आईपीएल (IPL 2020) के 13वें सीजन का भविष्य अधर में लटका है तब से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. क्या एमएस धोनी (MS Dhoni) आस्ट्रेलिया में इसी साल होने वाले T20 विश्व कप (T20 World Cup 2020) के लिए टीम में होंगे. पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा भारत के लिए खेलना मुश्किल होगा. आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा के साथ यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में कहा, धोनी ने अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. उनकी अलग कहानी है. सभी ने सोचा है कि अगर वह आईपीएल में बेहतर खेलते हैं तो वह भारतीय टीम में वापस आ सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल लिया.
यह भी पढ़ें ः टीम इंडिया तो सौरव गांगुली ने बनाई, धोनी ने तो मलाई खाई, जानें किसने कही ये बड़ी बात
यूटयूब चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा से कहा कि तब से उन्होंने अपने आप को टीम से दूर रखा है. वह बाहर नहीं किए गए हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है कि वह ज्यादा दिनों तक भारत के लिए नहीं खेलेंगे. आकाश चोपड़ा को हालांकि लगता है कि अगर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीम प्रबंधन चाहेगा तो वह अपना रुख बदल सकते हैं. उन्होंने कहा, अगर बीसीसीआई अध्यक्ष और धोनी के पहले कप्तान सौरव गांगुली, वर्तमान कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री फोन कर एमएस धोनी से कहेंगे कि वह T20 विश्व कप में टीम की मदद करें. अगर वे धोनी से कहें कि वे चाहते हैं कि वे विश्व कप खेलें तो संभावना है कि वह लौट कर आ जाएं.
यह भी पढ़ें ः एमएस धोनी को लेकर आया गौतम गंभीर का बड़ा बयान, वापसी पर कही ये बात
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि जब सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान बने थे, तब टीम संकट में थी. टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे थे. टीम से भरोसा उठ रहा था. तब सौरव गांगुली कप्तान बने और उसके बाद नए और पुराने खिलाड़ियों की एक नई टीम तैयार की. इसके बाद टीम में कई बड़े बदलाव हुए. टीम ने जीतना शुरू किया. जहां एक ओर उनके साथ पुराने और उनके साथ के दिग्गज खिलाड़ी थे, जिसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण थे. वहीं युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया. इसके बाद टीम ने जीतना शुरू किया. इसके बाद टीम इंडिया किसी भी टीम को हराने में सक्षम बनी. जब टीम पूरी तरह से सेट हो चुकी थी, उसके बाद धोनी को कप्तानी मिली और धोनी ने तो एक तरह से कहें तो मलाई खाने का काम किया.
Source : News Nation Bureau