आज देश 74वां स्वतंत्रता (Independence Day) दिवस मना रहा है और हर साल की तरह इस साल भी लाल किले पर तिरंगा फहराया गया. 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वीं बार लाल किले से भाषण दिया. पीएम मोदी (Narendra Modi) ने देश को 87 मिन तक संबोधित किया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर 15 अगस्त की बधाई दी है. 15 अगस्त 1947 में देश ने अग्रेजों से 200 साल की गुलामी के बाद आजादी हासिल की थी. देश की आजादी के लिए अनेके स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया था जिसके बाद ये दिन आया था.
Source : Sports Desk