क्रिस वोक्स (4/55) के नेतृत्व में गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरूवार को भारत की पहली पारी 191 रन पर ढेर कर दी।
भारत की ओर से शार्दूल ठाकुर ने 36 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 57 रन और कप्तान विराट कोहली ने 96 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से वोक्स के अलावा ओली रॉबिंसन ने तीन विकेट लिए जबिक जेम्स एंडरसन और क्रैग ओवरटोन को एक-एक विकेट मिला।
भारत की पहली पारी में लोकेश राहुल ने 17, रोहित शर्मा ने 11, चेतेश्वर पुजारा ने चार, अजिंक्य रहाणे ने 14, रवींद्र जडेजा ने 10, ऋषभ पंत ने नौ, उमेश यादव ने 10 और जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए जबिक मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर नाबाद रहे।
--अईएएानएस
एसकेबी/एसजीके
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS