/newsnation/media/media_files/2025/06/28/arpit-karki-2025-06-28-15-10-33.jpg)
महज 5 साल की उम्र में नेपाल का अर्पित लगाता है ऐसे शॉट, जिसे देख बड़े बड़ों के छूट जाएंगे पसीने, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
पिछले कुछ सालों में नेपाल में क्रिकेट का क्रेज काफी बढ़ गया है. इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला. सोशल मीडिया पर नेपाल का 5 साल का क्रिकेटर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो में ये नन्हा क्रिकेटर ऐसे शॉट लगा रहा है, जिसे खेलने में बड़े बड़ों के पसीने छूट जाएंगे. इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि काफी संख्या में कमेंट्स भी आए.
5 साल के अर्पित ने किया कमाल
वायरल वीडियो में जो नन्हा क्रिकेटर है, उसका नाम अर्पित कार्की है. वह नेपाल का रहने वाला है. उसने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है. दरअसल अर्पित का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है. जिसमें उसकी जबरदस्त बैटिंग स्किल्स देखने को मिल रही है.
कार्की लेफ्ट हैंड बैटर है. इस वायरल वीडियो में अर्पित कार्की ने शानदार कवर ड्राइव लगाया. वहीं इसके बाद उसने लॉन्ग ऑन के ऊपर से एक बेहतरीन हवाई शॉट लगाया. उसका ये कमाल देखने के लिए पीछे काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे. वो सभी उस नन्हे बालक का कारनामा देख रहे थे. साथ ही उसकी हौसला अफजाई भी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni Untold Story: पहले मैच में हुआ था कुछ ऐसा, जिससे डेब्यू पर ही खत्म हो जाता एमएस धोनी का करियर
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर 'रिचर्ड केटलबोरो' नाम के हैंडल से ये वीडियो अपलोड की गई. जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं करीब 7.5 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया. 78 लोगों ने इस वीडियो के नीचे कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
लोगों ने जमकर की सराहना
अर्पित कार्की की वीडियो को देख 'उपजीत सिंह सचदेवा' ने कमेंट किया, "हर एक शॉट कमाल का है". वहीं मार्कस का कहना था, "युवा गिलक्रिस्ट". विक्टर ने नन्हे क्रिकेटर की तारीफ में कहा, "युवराज सिंह इन शॉट्स को देख गर्व महसूस करेंगे".
यहां देख सकते हैं वीडियो
5 year old Arpit Karki from Nepal🇳🇵(A Left hand aggressive batter) 👏🏻
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 27, 2025
~ Don't miss the 2nd and 5th shot 😍 pic.twitter.com/NSiezlrzXo
ये भी पढ़ें: Najmul Hossain Shanto: शांतो ने छोड़ी बांग्लादेश की कप्तानी, श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद लिया फैसला, सामने आई वजह