भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार तेज गति से बढ़ रही है. शुक्रवार सुबह 1993 नए केस के साथ अब देश में कुल मामलों का आंकड़ा 35 हजार के भी पार पहुंच चुका है. देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. 73 नई मौतों के साथ ही भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब 1147 हो गई है. कोरोना की वजह से देश में सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. कोरोना वायरस की वजह से ही आईपीएल के 13वें सीजन को अगले आदेशों तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
तय कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था. लेकिन, शुरुआती मामलों को देखते हुए इसे 15 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया था और फिर 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इसी बीच आज हम आपके लिए आईपीएल से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स लेकर आए हैं. आज हम आपको आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च किए हैं. ये गेंदबाज न सिर्फ अपने करियर के लिए बल्कि अपनी टीमों के लिए भी काफी महंगे साबित हुए.
5. संदीप शर्मा
किंग्स 11 पंजाब के शीर्ष गेंदबाजों में शुमार संदीप शर्मा ने शायद ही कभी सोचा होगा कि आईपीएल के एक मैच में उनकी ऐसी धुनाई होगी, जिसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे. साल 2014 में पंजाब के लिए खेलते हुए संदीप शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 65 रन खर्च किए थे.
4. उमेश यादव
टीम इंडिया के पेस अटैक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 65 रन खर्च किए थे, उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था.
3. ईशांत शर्मा
आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने मिलकर ईशांत की लाइन-लेंथ सब बिगाड़ दी थी. ईशांत ने साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ 4 ओवर में 66 रन लुटाए थे, ऊपर से उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था.
2. मुजीब-उर-रहमान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके अफगानिस्तान के टॉप स्पिनर मुजीब-उर-रहमान का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. रहमान ने 2019 में किंग्स 11 पंजाब के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 66 रन उड़ा दिए थे.
1. बेसिल थंपी
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज बेसिल थंपी ने साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 70 रन लुटा दिए थे. आईपीएल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा खर्च किए गए रनों में बेसिल थंपी का नाम फिलहाल सबसे ऊपर है.
Source : Sunil Chaurasia