Advertisment

IPL 2017: अलग होगा आईपीएल 10 का आगाज़, जानें क्या क्या होगा इस सीज़न में खास

बल्ले और गेंद के बीच होने वाली यह धुंआधार जंग में 47 दिनों तक 60 मैचों देखने को मिलेंगे। लेकिन इस टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले बताते हैं क्या होगा इस बार खास..

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
IPL 2017: अलग होगा आईपीएल 10 का आगाज़, जानें क्या क्या होगा इस सीज़न में खास

आईपीएल 10 में सभी टीमों के कप्तान (ट्विटर इमेज)

Advertisment

वो दिन आ चुका है जिसका इंतजार दुनियाभर के क्रिकेटर और क्रिकेट प्रेमी को होता है। आज से होगा झमाझम क्रिकेट का आगाज। आज पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और बैंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा। बल्ले और गेंद के बीच होने वाली यह धुंआधार जंग में 47 दिनों तक 60 मैचों देखने को मिलेंगे। लेकिन इस टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले बताते हैं क्या होगा इस बार खास..

पहली बार महेंद्र सिंह धोनी नहीं करेंगे कप्तानी

यह पहला मौका होगा जब महेन्द्र सिंह धोनी इस बार कप्तानी भूमिका निभाते नजर नहीं आयेंगे। 8 सीज़न तक चेन्नई सुपरकिंग्स और नौंवे सीज़न में पुणे की कप्तानी निभा चुके धोनी इस सीज़न में पुणे की कप्तानी करते नजर नहीं आयेंगे। धोवी की जगह स्टीवन स्मिथ कप्तान होंगे। बता दें कि धोनी आईपीएल के एकमात्र ऐसे कप्तान थे जिसने अभी तक हुए सभी सीजन में कप्तानी की है।

यह भी पढ़ें- IPL 10: लाइव ओपनिंग सेरेमनी कहां और कैसे देखें, टाइगर श्रॉफ से लेकर ऐमी जैक्सन का दिखेगा जलवा, आगाज आज

पहली बार अफगान खिलाड़ी

अफगानिस्तान की टीम का अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसका ईनाम अफगानिस्तान के दो प्लेयर्स को मिला है। 18 वर्षीय राशिद खान के अलावा अनुभवी मो.नबी हैदराबाद सनराइजर्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है।

आठ मैदान पर होंगे ओपनिंग मैच

इस बार आईपीएल-10 कई मायनों में अलग और अधिक भव्य है। इस बार आठ ग्राउंड पर आठ उद्घाटन समारोह होंगे। यह समारोह अलग-अलग दिनों सभी 8 फ्रेंचाइजियों के ग्राउंड पर होंगे।

हैलमेट में कैमरे का इस्तेमाल

इस बार आईपीएल कुछ और भी खास होने जा रहा है जिससे दर्शक मैच का अधिक लुफ्त उठा सकते हैं। इस बार बल्लेबाजी के दौरान बैट्समैन कैमरे वाला हेलमेट इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो दर्शक मैच को बेहद नजदीक से रोमांच का मजा ले पायेंगे।

यह भी पढ़ें- IPL 10: विराट कोहली से डेविड वॉर्नर तक, ट्विटर के ये मजेदार इमोजी लीग को देंगे नया रंग

इंग्लिश खिलाड़ियों पर लगा दांव

इस बार आईपीएल में इंग्लिश खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाया गया है। इस बार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपये और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को 12 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। स्टोक्स पुणे की टीम का हिस्सा बनेंगे तो मिल्स आरसीबी की गेंदबाजी को धार देंगे। वहीं इनके अलावा इयान मॉर्गेन, क्रिस जॉर्डनस, क्रिस वोक्स जैसे कई धुरंधर खिलाड़ी खेलते दिखेंगे।

अनकैप्ड प्लेयर्स पर रहेगी नजर

इस बार अनकैप्ड खिलाड़ी में टी.नजराजन, के गौतम और मो. सिराज पर नजर टिकी रहेगी। तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा। जो भारत के अनकैप्ड प्लेयर में सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने सिराज को 2.6 करोड़ में खरीदा है और वहीं युवा गेंदबाज के गौतम को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीद कर दांव लगाया है।

Source : News Nation Bureau

MS Dhoni ipl 2017 ipl 10 ipl opening match
Advertisment
Advertisment
Advertisment