टी20 सीरीज के तीसरे मैच में रविवार को यहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। सीरीज में भारत ने पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। वहीं, न्यूजीलैंड को अभी पहली जीत का इंतजार है। आज का मैच जीतकर कीवियों पर भारतीय टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान।
न्यूजीलैंड की टीम : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्यूसन/एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS