दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। इस जीत के साथ पहली बार सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने इंगलैंड के ख़िलाफ दम खम दिखाया। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ये सीरिज 1-2 से हार गई।
तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा (4/39) और वायने परनेल (3/43) ने सोमवार को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
रबादा और परनेल ने शीर्ष क्रम को ध्वस्त करते हुए पहले पांच ओवरों में ही इंग्लैंड के छह विकेट 20 रन के स्कोर पर झटक लिए।
ये भी पढ़ें- हाशिम अमला ने तोड़ा विराट कोहली का विश्व रिकॉर्ड
यह पहला मौका है जब किसी टीम ने किसी वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के पहले पांच ओवरों में छह विकेट झटके। रबादा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने पहले ही ओवर में जेसन रॉय (04) को स्लिप में अमला के हाथों लपकवाया।
जल्द ही जो रूट (02), इयोन मोर्गन (08), एलेक्स हेल्स (01), जोस बटलर (04) और आदिल राशिद (09) भी चलते बने।
जॉनी बेयरस्टो (51) ने इंग्लैंड की पारी को अपने न्यूनतम स्कोर पर ढहने से बचाया। उन्होंने 67 गेंदों पर आठ चौके जड़े। उन्होंने सातवें विकेट के लिए डेविड विले (26) के साथ 62 रन जोड़े, जबकि आठवें विकेट के लिए टोबी रोलैंड-जोंस (नाबाद 37) के साथ 52 रन की साझेदारी की।
बेयरस्टो को केशव महाराज (3/25) ने स्टंप आउट किया।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज से विजय गोयल का इंकार, दुबई में BCCI-PCB की बैठक से पहले आया बयान
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में पहले गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 153 रनों पर ही ढेर कर दिया। उसके बाद आसान से लक्ष्य को 28.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को हाशिम अमला (55) और क्विंटन डी कॉक (34) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। लेकिन, इसी स्कोर पर दोनों पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 27) और जे पी ड्यूमिनी (नाबाद 28) ने मिलकर टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन 2017: वर्ल्ड नंबर वन एंजेलिक कर्बर हुईं उलटफेर का शिकार, सनसनीखेज हार के बाद बाहर
Source : News Nation Bureau