भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन का कहना है कि उनके 30 अंतरराष्ट्रीय सैकड़ों में से वह मुश्किल से 10 से 12 शतक ही याद कर सकते हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 गेंद की ताबड़तोड़ पारी 31 साल बाद भी उनके दिमाग में तरोताजा है. दिसंबर 1988 में अजहर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 गेंद में 100 रन बनाये थे जो उस समय 50 ओवर के क्रिकेट में सबसे तेज सैकड़ा था. हालांकि इस मैच के फुटेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन मैच का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया गया था.
ये भी पढ़ें- बाबर आजम को इंग्लैंड की धरती पर खेलते हुए देखना चाहता है ये दिग्गज इंग्लिश बल्लेबाज
जब भारत ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो ट्रांसमिशन लिंक चला गया और दर्शक टीवी पर अजहर की इस बेहतरीन पारी को देखने से महरूम हो गये. अजहर ने इस पारी को याद करते हुए कहा, ‘‘यह मोती बाग पैलेस मैदान था. खुला मैदान और दर्शकों के लिये अच्छे इंतजाम. मुझे लगता है कि मैंने उस पारी में तीन या चार छक्के (तीन) लगाये थे जिसमें से दो मैदान के बाहर गिरे थे और एक पेड़ पर लगा था. उस दिन ऐसा लग रहा था कि मैं कुछ भी गलत नहीं कर सकता और मुझे लगा ही नहीं कि मैंने 60 के करीब गेंद में शतक पूरा कर लिया था.’’
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन से तिलमिलाया टीम इंडिया का ये गेंदबाज, कहा- होटल में रह लूंगा लेकिन घर नहीं आउंगा
भारतीय गेंदबाजों ने अपने मुख्य गेंदबाज कपिल देव की अनुपस्थिति में काफी रन दे दिये थे जिसमें संजीव शर्मा ने 10 ओवर में 74 रन दिये जबकि राशिद पटेल (10 ओवर में 58 रन) और चेतन शर्मा (10 ओवर में 54 रन) भी काफी खर्चीले रहे थे.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड का खुलासा, हर गेंद पर डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड करने की थी कोशिश
अजहर ने कहा, ‘‘279 रन के लक्ष्य का पीछा करना ऐसा था जैसे आज 340 रन का पीछा करने में होता है. अच्छी बात थी कि मैंने उस मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. मुझे अभी याद नहीं कि मैं दिलीप भाई (वेंगसरकर) के या फिर संजय के आउट होने के बाद आया था. लेकिन अजय शर्मा ने मेरा अच्छा साथ निभाया क्योंकि हमने जल्द ही 100 से ज्यादा रन की साझेदारी बना ली थी.’’
Source : Bhasha