Ranji Trophy camp : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Fast bowler Ishant Sharma), सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और विकेट कीपर ऋषभ पंत (wicketkeeper Rishabh Pant) सहित भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सोमवार को मंगलवार से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्राफी शिविर (Ranji Trophy camp) के लिए दिल्ली के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया. रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) नौ दिसंबर से शुरू होगी जिसमें दिल्ली का पहला मुकाबला केरल (Delhi vs Kerala) से होगा. हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) के भारतीय टीम के साथ व्यस्त रहने के कारण टूर्नामेंट में खेलने की संभावना नहीं है, लेकिन सभी प्रारूपों में नहीं खेलने वाले शिखर धवन और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त नहीं होने पर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
यह भी पढ़ें ः हरभजन सिंह ने की चयन समिति में बदलाव की मांग, सौरव गांगुली से अपील
इस बीच खबर यह भी है कि ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में अंतिम एकादश में जगह पक्की नहीं है और वह भी टूर्नामेंट में खेल सकते हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इसलिए उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्राफी T20 टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गई है. भारतीय टीम में शामिल रहे नवदीप सैनी भी संभावित खिलाड़ियों का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें ः BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का बढ़ सकता है कार्यकाल, पूरी तैयारी
संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं : विराट कोहली, शिखर धवन, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, कुंवर बिधुड़ी, जोंटी सिद्धू, नितीश राणा, शिवम शर्मा, विकास टोकस, प्रांशु विजयरण, ध्रुव शौरी, विकास मिश्रा, तेजस बरोका, मनन शर्मा, सुबोध भाटी, हितेन दलाल , शिवांक वशिष्ठ, अनुज रावत, सिमरजीत सिंह, करण डागर, कुणाल चंदेला, कुलवंत खेजरोलिया, ललित यादव, गौरव कुमार, राजेश शर्मा, हिम्मत सिंह, कुलदीप यादव, पवन सुयाल, क्षितिज शर्मा
Source : भाषा