लॉर्ड्स टेस्ट (टी रिपोर्ट) : रूट का शतक, इंग्लैंड के 5/314 (लीड-2)

लॉर्ड्स टेस्ट (टी रिपोर्ट) : रूट का शतक, इंग्लैंड के 5/314 (लीड-2)

लॉर्ड्स टेस्ट (टी रिपोर्ट) : रूट का शतक, इंग्लैंड के 5/314 (लीड-2)

author-image
IANS
New Update
2nd Tet

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कप्तान जोए रूट (नाबाद 132) की शतकीय पारी के दम इंग्लैंड ने यहां भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को टी ब्रेक तक पांच विकेट पर 314 रन बनाए। लेकिन वह अभी भारत से 50 रन पीछे चल रहा है।

Advertisment

टी ब्रेक तक रूट 237 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 132 और मोइन अली 31 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज को तीन विकेट और मोहम्मद शमी तथा इशांत शर्मा को अबतक एक-एक विकेट मिला है।

इंग्लैंड ने आज सुबह तीन विकेट पर 119 रन से पारी आगे बढ़ाई और रूट ने 48 और जॉनी बेयरस्टो ने छह रन से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड ने पहले सत्र में बिना विकेट खोए 97 रन जोड़े।

दोनों बल्लेबाजों ने पहले सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहला सत्र पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा और भारतीय गेंदबाज यह साझेदारी तोड़ने में असफल रहे। हालांकि, लंच ब्रेक के बाद बेयरस्टो ज्यादा देर तक अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा सके और 107 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।

इसके कुछ समय बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को इशांत ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। बटलर ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 23 रन बनाए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment