दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने रविवार को यहां बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत के खिलाफ पहला टी20 जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में दो बल्लेबाजों को लेकर बदलाव किए, क्योंकि क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स की जगह हेनरिक क्लासेन और रीजा हेंड्रिक्स ने ली है।
दूसरी ओर ऋषभ पंत की अगुवाई वाली भारत ने सीरीज का पहला मैच हारने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
प्लेइंग इलेवन :
भारत : ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS