Advertisment

दूसरा टी20 : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 149 रन का दिया लक्ष्य

दूसरा टी20 : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 149 रन का दिया लक्ष्य

author-image
IANS
New Update
2nd T20I

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बाराबती स्टेडियम में यहां खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी20 मैच में श्रेयस अय्यर (40) की बल्लेबाजी की मदद से भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य दिया है। गेंदबाज एनरिच नार्टजे ने चार ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट झटके।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सलामी जोड़ी रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने की। हालांकि, गायकवाड़ पहले ओवर में गेंदबाज कगिसो रबाडा की गेंद की चपेट में आकर केशव महाराज को कैच थमा बैठे और मात्र 1 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। टीम के 112 रन पर 6 विकेट गिर गए थे, लेकिन दूसरे छोर खड़े बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला और 21 गेंदों में दो छक्के और दो चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली।

वहीं, गेंदबाज एनरिच नार्टजे ने 2 विकेट, रबाडा, पार्नेल, प्रिटोरियस और केशव महाराज ने 1-1 विकेट झटका।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत : (148/6, श्रेयस अय्यर (40), ईशान किशन (34), दिनेश कार्तिक (नाबाद 30), एनरिच नार्टजे (2/36)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment