दो मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में मंगलवार को डबलिन विलेज स्टेडियम में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एंड्रयू बलबर्नी की अगुवाई वाली टीम आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम की यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, तो वहीं, आयरलैंड सीरीज को 1-1 की बराबरी करने पर ध्यान दे रहा होगा।
आज के मैच में संजू सैमसन और उमरान मलिक पर सबकी नजरें होंगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम : संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक।
आयरलैंड टीम : पॉल स्टलिर्ंग, एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और कॉनर ओल्फर्ट।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS