/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/27/63-FotorCreated.jpg)
क्रिकेट का भगवान कहें, मास्टर-ब्लास्टर कहें, लिटिल मास्टर या कुछ और, क्रिकेट की चर्चा सचिन के नाम के बिना अधूरा सा लगता है। यह महान बल्लेबाज जब भी मैदान पर बल्ले के साथ उतरता था तो विरोधी गंदबाजों पर मुसीबत बन कर टूटता था।
सचिन ने अपने करियर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए। एक समय तो ऐसा था सचिन कुछ भी करते तो वह एक रिकार्ड बन जाता था। क्या आपको मालूम है आज के दिन यानि 27 मार्च 1994 में सचिन ने पहली बार भारत के लिए वनडे में सलामी बल्लेबाजी की थी। सचिन को यह मौका घायल हुए नवजोत सिंह सिद्धू की जगह मिली थी।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच 1994 में 4 मैचों की सीरिज थी। सीरिज के दूसरे मैच में भारत की तरफ से नवजोत सिंह सिद्धू को सलामी बल्लेबाजी करनी थी लेकिन गर्दन में चोट के कारण वह ओपनिंग के लिए नहीं उतर सके। फिर उनकी जगह भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने सचिन से ओपनिंग कराई।
सचिन पहले कई बार ओपनिंग की इच्छा जता चुके थे ऐसे में जब उन्हें मौका मिला तो उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और उस मैच में उन्होंने 49 गेंदों पर 82 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उनके 15 चौके और दो छक्के शामिल थे।
इस मैच से सचिन ने पूरी दुनिया को बता दिया की भारतीय चीम को एक नया सलामी बल्लेबाज मिल गया है। इस मैच के बाद सचिन ने एक से बड़कर एक रिकॉर्ड बतौर ओपनर बनाए। उन्होंने ओपनिंग करतके हुए 344 मैचों में 48.29 की औसत से सर्वाधिक 15310 रन बनाए।
Source : News Nation Bureau