पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं रहा साल 2019, कोच मिस्बाह उल हक ने कही ये बात

कोच ने कहा कि उनका जोर टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने पर है. इस साल पाकिस्तान रन रेट के माध्यम से इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी.

कोच ने कहा कि उनका जोर टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने पर है. इस साल पाकिस्तान रन रेट के माध्यम से इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं रहा साल 2019, कोच मिस्बाह उल हक ने कही ये बात

सरफराज अहमद( Photo Credit : getty images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक को लगता है कि 2019 उनकी टीम के लिए टेस्ट प्रारूप में मुश्किलों से भरा रहा. इस दौरान टीम दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के सामने संघर्ष करती दिखी. कोच ने कहा कि उनका जोर टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने पर है. इस साल पाकिस्तान रन रेट के माध्यम से इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी. उन्होंने बेशक अपने घर में श्रीलंका को 2-0 से हराया हो लेकिन आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों उसे हार मिली थी.

ये भी पढ़ें- अगला दशक बच्चों और उनके सपनों का होना चाहिए: सचिन तेंदुलकर

Advertisment

इस साल हालांकि पाकिस्तान में एक दशक बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई. रावलपिंडी में खेला गया पहला मैच ड्ऱॉ रहा था जबकि कराची में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 263 रन से मात दी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मिस्बाह के हवाले से लिखा, "पाकिस्तान ने श्रीलंका को मात दे साल 2019 का अंत अच्छा किया, लेकिन कुल मिलाकर यह हमारे लिए टेस्ट में मुश्किल साल रहा."

ये भी पढ़ें- कोहली का शानदार खिलाड़ी बनने का सफर अंडर-19 विश्व कप से शुरू हुआ: मखाया एनटिनी

कोच ने कहा, "सीमित ओवरों में हमने हमारे मुख्य खिलाड़ी फखर जमान, हसन अली और शादाब खान अपनी फॉर्म खो बैठे. इन्हीं के दम पर हमने 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. अहम समय पर इनक फॉर्म खोने के कारण हम विश्व कप और टी-20 में पिछड़ गए. टी-20 में हालांकि हम किसी तरह नंबर-1 बने रहने में सफल रहे, लेकिन अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो टी-20 क्रिकेट में हमारा जीत प्रतिशत गिरा है."

ये भी पढ़ें- श्रीलंकाई सेना में शामिल हुए थिसारा परेरा, गाजाबा रेजिमेंट में मिला मेजर का पद

उन्होंने कहा, "हमें तीनों प्रारूप में कई जगह सुधार करना है. टीम के पास काफी काबिलियत है और नए खिलाड़ी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना रास्ता बना रहे हैं. निश्चित तौर पर टीम का भविष्य अच्छा है."

Source : IANS

Sports News PAKISTAN CRICKET TEAM Cricket News Pakistan Cricket Board Misbah ul haq Pakistan Cricket in 2019 Pakistan Cricket Team Coach
Advertisment