Advertisment

विराट कोहली से लेकर धोनी तक चुने गए चैंपियंस ट्रॉफी में, जानिए क्या कहता है भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड?

अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। चोट के बाद बल्लेबाज रोहित शर्मा व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विराट कोहली से लेकर धोनी तक चुने गए चैंपियंस ट्रॉफी में, जानिए क्या कहता है भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड?
Advertisment

अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। चोट के बाद बल्लेबाज रोहित शर्मा व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। यहां सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति की बैठक के बाद समिति अध्यक्ष एम.एस.के. प्रसाद और बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

आईए जानते हैं भारतीय टीम में चुने गए खिलाड़ियों का रिकॉर्ड क्या कहता है।

1-विराट कोहली
क्रिकेट में जीत की गैरेंटी का नाम विराट कोहली है। भारतीय कप्तान कोहली ने कई ऐसी पारिया खेली है जिसने भारत को जीत दिलाई है लेकिन कोहली का मौजूदा
फॉर्म ठीक नहीं चल रहा। आईपीएल 10 में उनकी अंक तालिका में सबसे नीचले पायदान पर रही इसके पीछे उनकी बल्लेबाज़ी एक बड़ी वजह थी। कोहली आईपीएल
को 1 या 2 मैच छोड़ दिया जाए तो पूरी तरह बल्लेबाज़ी में असफल रहे।

आईपीएल में खराब फॉर्म होने के बावजूद भी कोहली चैंपियन्स ट्रॉफी में भारतीय ठीम के लिए रीढ़ की हड्डी होंगे क्योंकि इस खिलाड़ी ने वनडे में अब तक 53.11
की औसत से 179 मैचों में 7755 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 27 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं।यह रिकॉर्ड इस खिलाड़ी की काबिलियत दिकाता है। ऐसे में भारतीय टीम को विराट से चैंपियंस च्रॉफी में बहुत उम्मीदे होंगी।

2-शिखर धवन
शिखर धवन की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है। दांए हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में कुछ बेहतरीन पारी खेली है साथ ही पिछली बार चैंपियंस
ट्रॉफी में शिखर धवन का प्रदर्शन भी सराहनीय था।

उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में लिया गया है। रोहित का अगर वनडे में रिकॉर्ड देखा जाए तो 76 वनडे मैचों में उन्होंने 42.91 की औसत से 3090 रन बनाए
है। उन्होंने 9 शतक और 17 अर्धशतकीय पारी खेली है।

और पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित, अश्विन, शमी लौटे

3-रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में एक ऐसा बल्लेबाज़ भी शामिल हुआ है जिसकी फॉर्म को लेकर लोग अक्सर उन पर सवाल उठाते रहते हैं। रोहित शर्मा आईपीएल
में मुंबई के कप्तान हैं। उन्होंने आईपीएल में 1-2 पारी जरूर अच्छी खेली है लेकिन जिस तरह के बल्लेबाज़ वह हैं उसे देखते हुए उनके प्रदर्शन को कम ही आंका जा
सकता है।

रोहित शर्मा ने वनडे में भारत के लिए 153 वनडे खएले हैं जिसमें उन्होंने 41,37 की औसत से 5131 रन बनाए हैं। रोहित का यही रिकॉर्ड है जो चयनकर्ताओं को
विश्वास करने पर मजबूर करता है।

4-अजिंक्ये रहाणे
अजिंक्ये रहाणे आमतौर पर पीछले दिनों अच्छा नहीं किया। वह लगातार अपना अच्छा फॉर्म नहीं रख पा रहे हैं। उनका स्ट्राइक रेट और औसत भी कुछ खआस नहीं रहा। इनको चुनने के पीछे चयनकर्ताओं ने जरूर इस बात को ध्यान में रखा होगा की वह मिडिल आर्डर में स्विंग को अच्छा खेलते हैं। 73 वनडे में रहाणे का औसत 32.42 है।

ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर इंडिया: पॉप सिंगर की डिमांड पर अमूल ने कार्टून जारी कर ली चुटकी.. आप भी देखें कैसे

5-महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास कप्तानी का अनुभव है और युवा कप्तान विराट कोहली के लिए धोनी का मैदान पर होना अपने आप में एक पल्स प्वाइंट है।

विकेट के पीछे बतौर विकेट कीपर धोनी ने भारत के लिए कमाल तो किया ही है लेकिन टीम के लिए उन्होंने कई मैच विनिंग पारी भी खेली है। धोनी के फॉर्म की बात करे तो आईपीएल में शुरुआत तो धोनी की खराब रही लेकिन आखरी के कुछ मैच में धोनी ने शानदार फॉर्म दिखाया है। भारत के लिए धोनी ने कुल 286 वनडे खेला है जिसमे उन्होंने 50.96 की शआनदार औसत से 9275 रन बनाए हैं।

6-युवराज सिंह
युवराज सिंह पिछले चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इस बार उन्हें टीम में जगह मिला है और इसे निश्चित वह भूनाने की कोशिश करेंगे। युराज एक बेहतरीन मैच फिनिशर है। वनडे में उनका औसत 36.80 का है। उन्होंने 296 वनडे में 8539 रन बनाया है।

7-केदार जाधव
केदार जाधव अपने रिकॉर्ड से कई गुणा ज्यादा बेहतर बल्लेबाज़ है। आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन 15 वनडे में भारत के लिए 58.50 की औसत से 468 रन बनाने वाले केदार टीम को मीडिल आर्डर में मजबूती प्रदान करेंगे।

8-मनीश पाण्डे
मनीश पाण्डे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कई मौके मिले हैं लेकिन अभी तक वह अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने 12 मैच खेले हैं और 43 की औसत से 261 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्राफी में उन्हें अपने आप को साबित करना होगा।

9-हार्दिक पाण्डया
हार्दिक पाण्डया एकमात्र भारत के फास्ट बॉलर है जो इंग्लैंड के पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने भारत 7 वनडे में 160 रन देकर 9 विकेट लिया है।

10-रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन भारत के अभी सबसे सफल स्पिनर माने जाते हैं। वह अपने दम पर किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। भारत के लिए 105 वनडे में 145 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल 10 चोटिल होने के कारण उन्हें मिस करना पड़ा। अब देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा खेल दिखाते हैं।

11-रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। लेकिन भारतीय टीम का यह हरफनमौला खिलाड़ी कभी भी टीम के लिए बेहतरीन खएल का प्रदर्शन कर सकता है। जडेजा ने 129 वनडे में 34.68 की औसत से 1888 रन बनाए हैं।

12-मोहम्मद शमी
2 साल बाद टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शामी बिरोधई बल्लेबाज़ो को आउट करने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाले। उन्होंने 47 मैच में 24.89 की औसत से 87 विकेट लिए हैं।

13-उमेश यादव
उमेश यादव भारत के पेश गेंदबाज़ी को मजबूती प्रदान करेंगे। 63 वनडे में 88 विकेट ले चुके उमेश इंग्लैंड की उछाल भरी पिच पर कमाल दिखआ सकते हैं।

14भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार एक ऐसे बॉलर है जो शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल में ही उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से साबित कर दिया है कि भारत की गेंदबाज़ी चैंपियंस ट्रॉफी में कितनी मजबूत होगी। भुवनेश्वर ने आईपीएल 10 में अब तक 21 विकेट ले ली है। भारत गके लिए इस प्लेयर ने 59 मैचों में 612 विकेट झटके हैं।

15-जसप्रीत बुमराह
बुमराह भारत के लिए डेथ ओवर के शानदार गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी स्लो गेंद पर कई बल्लेबाजों को आउट किया है। उन्होंने 11 वनडे में भारत के लिए 22 विकेट लिए है।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

icc champions trophy Indian squad champions trophy
Advertisment
Advertisment
Advertisment