दूरदर्शन पर दिखाए जा रहे हैं 20 साल पुराने मैच, ताजा हो जाएंगी सभी यादें.. यहां देखें पूरा शेड्यूल

दूरदर्शन पर पुराने मैचों के हाइलाइट्स का प्रसारण 7 अप्रैल से जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है.

दूरदर्शन पर पुराने मैचों के हाइलाइट्स का प्रसारण 7 अप्रैल से जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
doordarshan

दूरदर्शन( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया है. हालांकि, लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, दूरदर्शन पर टीम इंडिया के पुराने मैच प्रसारित किए जा रहे हैं. पुराने मैचों के हाइलाइट्स का प्रसारण 7 अप्रैल से जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी या विराट कोहली नहीं बल्कि ये हैं भारत के सबसे धनी क्रिकेटर, हैरान रह जाएंगे आप

दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले ये सभी मैच साल 2000 से 2005 के बीच खेले गए थे. हालांकि, इसमें आईसीसी विश्व कप 2003 के मैच शामिल नहीं हैं. दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले पुराने मैचों में साल 2003 में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड त्रिकोणीय सीरीज, साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा, साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, साल 2002 में वेस्टइंडीज का भारत दौरा और साल 2015 में श्रीलंका का भारत दौरा. 7 से 14 अप्रैल के बीच दूरदर्शन पर कुल 20 मैचों के हाइलाइट्स दिखाए जाएंगे. जबकि, 14 अप्रैल को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच का पूरा प्रसारण होगा.

ये भी पढ़ें- दीपक चाहर ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- PUBG में आउट ऑफ टच हो गए हैं माही

लॉकडाउन को देखते हुए दूरदर्शन पर कई पुराने टीवी शो का भी प्रसारण शुरू कर दिया गया है. रामायण, महाभारत, शक्तिमान, श्रीमान और श्रीमती, जंगल बुक, चाणक्य आदि पुराने कार्यक्रमों को एक बार फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित किया जा रहा है. खास बात ये है कि इस दौरान दूरदर्शन की टीआरपी में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. बताते चलें कि बीसीसीआई ने पुराने क्रिकेट मैचों की फुटेज भारतीय सरकार से साझा की थी ताकि प्रशंसक पुराने मैचों की यादों को ताजा कर सकें. आम स्थिति में इन फुटेज के लिए भारी भरकम रकम ली जाती लेकिन इस समय बीसीसीआई ने एक भी पैसा नहीं लिया है.

Source : News Nation Bureau

Cricket News bcci covid-19 corona-virus coronavirus lockdown Doordarshan BCCI Archival
      
Advertisment