भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को शुरू हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टेस्ट मैच यहां मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है।
वहीं, स्टेडियम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी गई है। टेस्ट मैच में विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट के लिए मैदान में उतरेंगे, ऐसा करने वालो वह 12वें भारतीय और 71वें क्रिकेटर बन गए हैं।
जनवरी में साउथ अफ्रीका से भारत की 2-1 से हार के बाद श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार का टेस्ट भी कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार खेलने उतरेंगे। हालांकि उन्होंने नवंबर 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया, लेकिन फिर भी इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली बहुत लंबे समय तक भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।
श्रीलंका टीम : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दुशमंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरू कुमारा, सुरंगा लकमल, एंजेलो मैथ्यूज, पथुम निसानका, लाहिरु थिरिमाने और जेफरी वेंडरसे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS