भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मंगलवार को यहां सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान घायल हो गए है।
28 वर्षीय बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 11वें ओवर के दौरान दाहिने टखने में चोट लगने के कारण घायल हो गए।
जिसके बाद, टीम इंडिया के फिजियो नितिन पटेल मैदान पर पहुंचे और उनको इलाज के लिए मैदान से बाहर ले गए।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, पहली पारी में गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के दाहिने टखने में चोट लग गई, जिसके बाद मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुई है।
उन्होंने आगे कहा, श्रेयस अय्यर को उनकी जगह पर मैदान में फिल्डिंग करने के लिए बुलाया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS