ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद भारत टी20 सीरीज में एकतरफा मात देने की सोच रहा होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज टीम : शमरह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (कप्तान/विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय और कीमो पॉल।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS