/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/14/sachin-60.jpg)
सचिन तेंडुलकर और सर डॉन ब्रेडमैन (फाइल फोटो)
14 अगस्त का दिन क्रिकेट के इतिहास में बेहद खास दिन है। इस दिन को क्रिकेट की दुनिया के दो सबसे महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने यादगार बना दिया था। दरअसल आज ही के दिन सचिन ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था जबकि ब्रैडमैन ने आज ही के दिन अपनी आखिरी टेस्ट पारी खेली थी ।आखिरी टेस्ट पारी में डॉन ब्रैडमैन दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए थे। उनको अपने करियर एवरेज को 100 तक ले जाने के लिए चार रनों की जरूरत थी लेकिन उनका सपना टूट गया।यह मैच ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहा था। ब्रेडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए और 14 अगस्त 1948 को क्रिकेट को अलविदा कहा।
#OnThisDay in 1948, Sir Don Bradman walked out at The Oval for his final Test innings, needing just 4 runs to maintain an average over 100...
You know what happened next...
The most famous 🦆 in cricket history? pic.twitter.com/GoCZivgMyt
— ICC (@ICC) August 14, 2018
इसी दिन 14 अगस्त 1990 को एक बार फिर क्रिकेट में एक अजूबा उतरा था। इस क्रिकेटर का नाम सचिन रमेश तेंडुलकर था। 17 साल के इस खिलाड़ी ने अपने नौवें टेस्ट मैच में नाबाद 119 रन बनाए थे। इस मैच की खास बात यह थी कि इसमें वे अपने आदर्श सुनील गावस्कर के पैड पहनकर खेल रहे थे। इसी के बाद सचिन की सेंचुरी का सफर चल पड़ा जो 51 तक गया।
और पढ़ें: Ind Vs Eng: नासिर हुसैन ने कहा- भारत-इंग्लैंड सीरीज 'मर्दों और बच्चों' के बीच का मुकाबला हो गया
आगे चलकर इसी 17 साल के तेंडुलकर ने 200 टेस्ट खेले और 15921 रन बनाए। 51 शतक और 68 अर्द्धशतक जड़े और साथ ही वनडे करियर में भी 463 मैचों में 18426 रन ठोंके जिसमें 49 शतक औऱ 96 अर्द्धशतक शामिल है।
Source : News Nation Bureau