ICC T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप की हो गई शुरुआत, अब आएगा मजा

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 100 दिनों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. शुक्रवार को कप्तान एरोन फिंच, शेन वॉटसन, मोर्ने मोर्कल और वकार युनिस ने 'वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर' का शुभारंभ किया.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 100 दिनों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. शुक्रवार को कप्तान एरोन फिंच, शेन वॉटसन, मोर्ने मोर्कल और वकार युनिस ने 'वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर' का शुभारंभ किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
ARON FINCH

T20 World Cup Trophy Tour ( Photo Credit : Twitter )

ICC T20 World Cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 100 दिनों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. शुक्रवार को कप्तान एरोन फिंच, शेन वॉटसन, मोर्ने मोर्कल और वकार युनिस ने 'वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर' का शुभारंभ किया. इस टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी. यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया के मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. यह पहली बार है जब वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेजबानी डाउन अंडर में की जा रही है. एरोन फिंच ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर का शुभारंभ करने के बाद कहा कि अब मेगा-इवेंट की शुरुआत के बीच का समय उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण होगी.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान ने आईसीसी के हवाले से कहा, 'यह क्रिकेट के लिए एक रोमांचक समय है, जिसमें कई विश्व स्तरीय टीमें देश भर में खेलने के लिए आ रही हैं. अब जब सिर्फ 100 दिन बाकी हैं, तो आप घरेलू वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना के बारे में टीम प्रशंसकों के बीच उत्साह का निर्माण महसूस कर सकते हैं.' 

यह भी पढ़ें: WI के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आएंगे विराट-रोहित!

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर ट्रॉफी चार महाद्वीपों में यात्री करने के बाद टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 16 अक्टूबर को जिलॉन्ग लौट जाएगी. आईसीसी के मुख्य अधिकारी ने ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि आइसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में 100 दिन बाकी है, जिसमें 16 देशों के टीमें भाग लेंगी. 

13 देशों के 35 स्थानों की दौरा करेगी ट्रॉफी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर की ट्रॉफी चार महाद्वीपों के 13 देशों के 35 स्थानों का दौरा करेगी. टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के मैच पहली बार फिजी, फिनलैंड, जर्मनी, घाना, इंडोनेशिया, नामीबिया, जापान, नेपाल, वानुआतु और सिंगापुर में खेली जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • टी20 'वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर' का शुभारंभ
  • 13 देशों के 35 स्थानों का दौरा करेगी ट्रॉफी
cricket news in hindi T20 World Cup Cricket News australia t20-world-cup-2022 Aaron Finch T20 World Cup Trophy Tour
      
Advertisment