/newsnation/media/media_files/A0Nkz7wfR6I25txGBSQX.jpg)
Video: कभी सर बचाया तो कभी सीना, खतरनाक गेंदबाज के सामने बल्लेबाज का विकेट पर खड़े रहना हुआ मुश्किल (Image- Social Media)
Cricket: टी 20 फॉर्मेट आने के बाद क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा बढ़ा है. अब टी 20 के साथ ही टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भी हमे विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिलती है. आईसीसी द्वारा ऐसे नियम भी बनाए गए हैं जिससे बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना और रन बनाना आसान हो गया है. लेकिन गेंदबाज जब अपनी लय एक बार पकड़ लेता है तो फिर चाहे कितना भी बड़ा बल्लेबाज क्यों न हो उसकी हालत खराब हो जाती है.
शोएब अख्तर, शेन बांड, ब्रेट ली और डेल स्टेन ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिनके सामने किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल होता था. मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह के सामने रन बनाना टेढ़ी खीर है. क्रिकेट अब दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है औल 2028 में लांस एंजिल्स ओलंपिक के बाद इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी लेकिन एशिया और यूरोप के कई देशों में क्रिकेट घर घर में अपनी जगह बना चुका है और बेहद कम उम्र से ही लड़के अपने देश की टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
बल्लेबाज के लिए हुआ मुश्किल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कहां का इसका ठीक ठाक अंदाजा नहीं लग रहा लेकिन इस वीडियो में क्रिकेट का अभ्यास कर रहे दो युवा खिलाड़ी दिख रहे हैं और गेंदबाज बल्लेबाज पर पूरी तरह भारी है. एक भी गेंद ऐसी नहीं है जिसे बल्लेबाज सही तरीके से खेल पाया हो. बल्लेबाज गेंद की पिच और स्विंग का अंदाजा ही नहीं लगा पा रहा. कभी वो अपने सर, कभी सीना तो कभी बॉडी बचाते हुए नजर आता है. बता दें कि सोशल मीडिया पर चल रही ये वीडियो काफी पुरानी है.
That’s one hell of a spell 👏 pic.twitter.com/Vb5lywuTyS
— Cricket Shouts 🏏 (@crickshouts) April 18, 2020
इन गेंदबाजों का है खौफ
क्रिकेट को कितना भी बल्लेबाजों के अनुकूल बनाया जाए लेकिन गेंदबाजों का खौफ हमेशा रहा है. मौजूदा समय की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के अलावा, इंग्लैंड के ज्योफ्रा आर्चर, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा ऐसे गेंदबाज हैं जिनके सामने किसी भी बल्लेबाज को रन बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.