logo-image
Live

CWG 2018 Day 3 : पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर, अब तक चार गोल्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच गोल्ड कोस्ट में जारी राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को खेला गया पूल-बी का पहला मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

Updated on: 07 Apr 2018, 05:29 PM

नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच गोल्ड कोस्ट में जारी राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को खेला गया पूल-बी का पहला मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर पर खेले गए इस मैच में भारत की जीत आखिरी 10 सेकेंड से पहले तक तय लग रही थी, लेकिन तभी पाकिस्तान को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। 

भारत के लिए दिलप्रीत ने 13वें मिनट और हरमनप्रीत ने 19वें मिनट में गोल किए। वहीं पाकिस्तान के लिए 38वें मिनट में इरफान जूनियर और 60वें मिनट में अली मुबाशर ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया। 

वहीं भारत के भारोत्तोलक खिलाड़ी सतीश कुमार शिवालिंगम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया। 

सतीश ने भारोत्तोलन के पुरुषों के 77 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को सोने का तमगा दिलाया। 

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सतीश कुमार को बधाई दी। 

भारत की झोली में अभी तक कुल पांच पदक आ चुके है जिसमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज शामिल है। भारत अभी मेडल की रैंक में तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

LIVE UPDATES:

#  पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर, अब तक चार गोल्ड।

# बॉक्सिंग पुरुष 69 किलोग्राम वर्ग: मनोज कुमार ने तंजानिया के कासिम को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश।

# वेटलिफ्टिंग के 85 किग्रा वर्ग में वेंकट राहुल ने जीता गोल्ड।

# क्लीन एंड जर्क में वैंकेट राहुल ने पहले ही प्रयास में उठाया 182 किलोग्राम भार सफलतापूर्वक उठाया।

सजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटर फ्लाई स्विमिंग में फाइनल में पहुंचे। साजन पहले हीट्स में नौवें स्थान पर रहे।

# साइक्लिंग में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन, मंजीत हुए बाहर

भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी का मैच 2-2 से ड्रॉ

भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी का रोमांचक मुकाबला जारी, भारत ने 2-1 से बनाई बढ़त

# भारत के तीन साइकिल चालक सनुराज सनंदाराज, रंजीत सिंह और साहिल कुमार पुरुष स्प्रिंट स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से महरूम रह गए। 

टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में पहुंची, मलेशिया को 3-0 से दी मात

# भारतीय बैडमिंटन की मिश्रित टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, मॉरिशस को 3-0 से दी मात

# जिमनास्टिक योगेश्वर सिंह दत्त ने किया निराश, फाइनल राउंड में हुए बाहर

# भारत ने लॉन बॉल की पुरुष ट्रिपल स्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका को 18-17 से मात दी। 

# सतीश कुमार ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई।

भारतीय तैराक साजन प्रकाश पुरूषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के अगले दौर में जगह बनाने से चूके।

# भारत ने युगल स्पर्धा में टेबल टेनिस में मलेशिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 

सतीश कुमार शिवालिंगम ने वेटलिफ्टिंग के 77 किलोग्राम भारवर्ग में जीता गोल्ड

आपको बता दें दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय वेटलिफ्टिंग की ओर से पदक जीतने का सिलसिला जारी रहा। मीराबाई चानू के बाद संजीता चानू और फिर दीपक लाठेर ने भारत को स्वर्ण और कांस्य पदक जिताकर दूसरे दिन भारत के नाम किया।

भारत को गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल के पहले दो दिन अब तक 4 पदक मिले हैं। ये सभी वेटलिफ्टिंग ने दिलाए हैं। मीराबाई ने गुरुवार को रिकार्ड प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक और पी. गुरुराजा ने रजत पदक जीता था।

और पढ़ेंः CWG 2018: वेटलिफ्टिंग के नाम रहा भारत का दूसरा दिन, संजीता ने स्वर्ण और दीपक ने जीता कांस्य