साइना की नाराजगी से झुका IOA, पिता को तुंरत दिलवाया खेल गांव में प्रवेश

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने गई बैंडमिटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एक जंग जीत ली है।

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने गई बैंडमिटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एक जंग जीत ली है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
साइना की नाराजगी से झुका IOA, पिता को तुंरत दिलवाया खेल गांव में प्रवेश

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने गई बैंडमिटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने एक जंग जीत ली है। दरअसल गेम्स में हिस्सा लेने खेल गांव पहुंची साइना के पिता को प्रवेश ना मिलने पर उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई थी।

Advertisment

हालांकि मंगलवार को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) ने साइना के पिता हरवीर सिॆंह के एक्रीडिटेशन कार्ड से जुड़े मसले को सुलझा दिया है। अब वह सीडब्ल्यूजी खेल गांव में साइना के मैच देख सकते हैं।

इस बात की जानकारी साइना ने ट्वीट करके दी। साइना ने इस मामले को सुलझने के बाद खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजीव मेहता और IOA टीम को शुक्रिया कहा। साइना के ट्वीट कर कहा, ' इतने कम समय के भीतर मेरे पिता का एक्रीडिटेशन कार्ड बनवाने और मदद करने के लिए शुक्रिया आईओए। उम्मीद है कि आगे के मैच अच्छे रहेंगे। परेशान करने के लिेए माफी।'

इसके एक दिन पहले साइना ने लिखा था, 'यह देखकर हैरानी हुई कि जब हम राष्ट्रमंडल खेल 2018 के लिये भारत से रवाना हुए तो मेरे पिता की टीम अधिकारी के रूप में पुष्टि की गयी थी और मैंने इसके लिये पूरा भुगतान किया लेकिन जब हम खेल गांव पहुंचे तो उनका नाम टीम अधिकारियों की सूची से काट दिया गया था.... और वह यहां तक कि मेरे साथ भी नहीं रह सकते हैं।'

कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के मुकाबले 5 अप्रैल को शुरू होंगे।

Saina Nehwal
      
Advertisment