Advertisment

भारत को वेट लिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड, जेरेमी ने दिलाया 67 किलोग्राम में पदक

जेरेमी लालरिनुंगा ने राष्ट्रमंडल खेल-2022 में पुरुषों के 67 किग्रा भारोत्तोलन फाइनल में  भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता है. 19 साल के जेरेमी ने अपने पहले स्नैच प्रयास में 136 किग्रा भार उठाया.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Jeremy Lalrinnunga

Jeremy Lalrinnunga ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

जेरेमी लालरिनुंगा ने राष्ट्रमंडल खेल-2022 में पुरुषों के 67 किग्रा भारोत्तोलन फाइनल में  भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता है. 19 साल के जेरेमी ने अपने पहले स्नैच प्रयास में 136 किग्रा भार उठाया और अपने अगले प्रयास में 140 किग्रा का सफलतापूर्वक प्रयास करके इसे बेहतर बनाया. इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क श्रेणी में 160 किग्रा के बोनकर लिफ्ट के साथ 300 किग्रा - जो एक कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड है. इसके साथ ही भारत को CWG 2022 में यह पांचवां पदक है.  इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरेमी को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही ! जेरेमी लालरिनुंगा को बधाई, जिन्होंने अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है और साथ ही एक अभूतपूर्व राष्ट्रमंडल खेल रिकॉर्ड भी बनाया है. छोटी सी उम्र में उन्होंने अपार गौरव और यश हासिल किया है. उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: 'चाहे हार हो या जीत हम ऐसा ही खेलेंगे', रोहित शर्मा

मिजोरम के आइजोल की रहने वाली 19 वर्षीय जेरेमी ने 2018 युवा ओलंपिक खेलों में 62 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था और पिछले साल राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में 67 किग्रा वर्ग में स्वर्ण भी जीता था. बात जेरेमी के मुकाबले की करें तो स्नेच में उन्होंने अपने पहले प्रसाय में 136kg वजन उठाया, वहीं दूसरे प्रयास में उन्होंने 140kg वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में 67kg वर्ग में नया रिकॉर्ड स्थापित किया. तीसरे प्रयास में उन्होंने 143kg वजन उठाने की कोशिश की मगर वह असफल रहे. स्नेच में वह दूसरे नंबर पर चल रहे नाइजीरिया के खिलाड़ी से 10kg आगे थे. क्लीन एंड जर्क में जेरेमी ने अपने पहले प्रयास में 154 kg वजन उठाया और इस दौरान वह चोटिल भी हो गए थे. अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने कुल 294kg वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाया. अपने दूसरे प्रयास में इस भारतीय वेट लिफ्टर ने चोटिल होने के बावजूद 160kg वजन उठाकर सबको हैरान कर दिया. 

ऐसा रहा प्रदर्शन

स्नेच राउंड

पहला प्रयास – 136 कि.ग्रा
दूसरा प्रयास – 140 कि.ग्रा

क्लीन एंड जर्क राउंड

पहला प्रयास – 154 कि.ग्रा
दूसरा प्रयास – 160 कि.ग्रा

आपको बता दे, इससे पहले मीराबाई चानू ने 49 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण, महादेव सारगर और बिंद्यारानी देवी ने महिला एवं पुरुष के 55 कि.ग्रा में रजत पदक वहीं 61 कि.ग्रा में गुरुराज पुजारी ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था.

HIGHLIGHTS

  • लालरिननुंगा राष्ट्रमंडल खेलों  में अब तक स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय बने
  • इसके साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को अब कुल पांच पदक हुए
  • लालरिननुंगा ने भारोत्तोलक में 67 किलोग्राम वर्ग में पहला स्वर्ण पदक जीता 
jeremy win gold medal Cwg 2022 day 3 live cwg 2022 day 3
Advertisment
Advertisment
Advertisment