बजरंग पुनिया ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को पुरुष की फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया के अमस डेनियल को 10-0 से मात देते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया।
इससे पहले, बजरंग ने 1/8 के मुकाबले में न्यूजीलैंड के ब्राह्म रिचर्डस को मात दी।
बजरंग ने आते ही अपने विपक्षी को अपने दांव में ले लिया और उन्हें मौका नहीं दिया। इसी बीच रेफरी ने मुकाबला रोक दिया और बजरंग को तकनीकि तौर पर विजेता घोषित कर दिया।
वहीं युवा पहलवान पूजा ढांडा ने महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 57 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है।
ये भी पढ़ें: CWG 2018: शूटिंग में तेजस्विनी ने भारत की झोली में डाला 15वां गोल्ड
Source : IANS