हसीना सरकार के पूर्व कानून मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, दो दिनों की पुलिस रिमांड
यूपी : नदियों की सफाई को लेकर अखिलेश ने साधा सरकार पर निशाना, कहा- पूरे प्रदेश के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद
सड़क से शुरू हुआ सफर, 'सूरमा भोपाली' बन हिंदी सिनेमा में छाए जगदीप
वित्त वर्ष 2026 में भारत में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 2-5 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान : रिपोर्ट
'राजा साहब' वीरभद्र सिंह : छह बार संभाली प्रदेश की कमान, आधुनिक हिमाचल के माने जाते हैं शिल्पकार
कान साफ करने के लिए क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं ईयरबड? तो हो जाएं सावधान हो सकती है ये दिक्कत
'बच गए गुरू', टूटने से बचा ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड, तो सोशल मीडिया पर आई FUNNY मीम्स की बाढ़
नोएडा : खनन और ओवरलोडिंग में तीन जोन में कार्रवाई, दो गिरफ्तार और 40 वाहन सीज
मगरमच्छ के सामने बकरी ऱखकर कर रहा था ऐसा स्टंट, फिर जो हुआ

CWG 2018: कुश्ती में चला बजरंग पुनिया का दांव, सेमीफाइनल में बनाई जगह

बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया के अमस डेनियल को 10-0 से मात देते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया।

बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया के अमस डेनियल को 10-0 से मात देते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
CWG 2018: कुश्ती में चला बजरंग पुनिया का दांव, सेमीफाइनल में बनाई जगह

बजरंग पुनिया (ट्विटर)

बजरंग पुनिया ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को पुरुष की फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Advertisment

बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया के अमस डेनियल को 10-0 से मात देते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया।

इससे पहले, बजरंग ने 1/8 के मुकाबले में न्यूजीलैंड के ब्राह्म रिचर्डस को मात दी।

बजरंग ने आते ही अपने विपक्षी को अपने दांव में ले लिया और उन्हें मौका नहीं दिया। इसी बीच रेफरी ने मुकाबला रोक दिया और बजरंग को तकनीकि तौर पर विजेता घोषित कर दिया।

वहीं युवा पहलवान पूजा ढांडा ने महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 57 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। 

ये भी पढ़ें: CWG 2018: शूटिंग में तेजस्विनी ने भारत की झोली में डाला 15वां गोल्ड

Source : IANS

commonwealth games 2018
      
Advertisment