CWG 2018: तैराकी में साजन प्रकाश पहुंचे फाइनल में, श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल में

भारत के साजन प्रकाश ने गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।

भारत के साजन प्रकाश ने गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
CWG 2018: तैराकी में साजन प्रकाश पहुंचे फाइनल में, श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल में

तैराकी में श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल में पहुंचे (प्रतीकात्मक फोटो)

भारत के साजन प्रकाश ने गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। साजन ने 1:58:87 सेकेंड का समय निकालते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इसी के साथ उन्होंने अपना राष्ट्रीय रिकार्ड (1:59:10) भी तोड़ दिया। 

वह हीट-2 में पांचवें स्थान पर रहे थे। 

Advertisment

वहीं नटराज ने पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

नटराज ने हीट-1 में 26.47 सेकेंड का समय निकाला। तीन हीटों में शीर्ष-16 तैराकों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

नटराज अपनी हीट में तीसरे जबकि कुल मिलाकर नौवें स्थान पर रहे। 

और पढ़ेंः CWG 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को दी मात, सेमीफाइनल में रखा कदम

Source : IANS

News in Hindi satish kumar sivalingum cwg 2018 sajan prakash in final gold cost srihari nataraj in semifinal Austria cwg 2018 swimming Sajan Prakash
Advertisment