Advertisment

CWG 2018: जोशना चिनप्पा हारी, स्कवॉश के एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त

भारत की जोशना चिनप्पा ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को स्क्वॉश के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की जोएल किंग से हार गईं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
CWG 2018: जोशना चिनप्पा हारी, स्कवॉश के एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त

जोशना चिनप्पा (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत की जोशना चिनप्पा ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को स्क्वॉश के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की जोएल किंग से हार गईं।

चिनप्पा की हार के साथ ही स्क्वॉश के पुरुष और महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

जोएल किंग ने 34 मिनट तक चले मुकाबले में चिनप्पा को सीधे सेटों में हराया। चिनप्पा पूरे मैच में किंग के खिलाफ जूझती नजर आईं। उन्होंने पहला सेट 11-5 से गंवाया।

दूसरे और तीसरे गेम में भी चिनप्पा वापसी नहीं कर पाई और 11-6, 11-9 से दोनों गेम हार गई।

इससे पहले, दीपिका को एकल वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें पायदान पर मौजूद एलिसन वाटर्स ने हराया था।

और पढ़ें: CWG 2018: वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला चौथा गोल्ड, वेंकट राहुल ने जीता

Source : IANS

commonwealth games 2018 cwg 2018 CWG Commonwealth Games Squash Joshna Chinappa
Advertisment
Advertisment
Advertisment